पंचकूला : आज शनिवार को जजपा व आसपा के संयुक्त उम्मीदवार एडवोकेट सुशील गर्ग नरवाना व जजपा जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने सुबह सुबह 6 बजे अपने जनसंपर्क अभियान को गति देते हुए  पंचकूला सेक्टर 3 ताऊ देवीलाल स्टेडियम,सेक्टर 21 पार्क तथा सेक्टर 20 स्थित सब्जी मंडी का दौरा कर चाबी के निशान पर  वोट देने की अपील की।
इस दौरान  जहां सुशील गर्ग तथा ओ पी सिहाग  ने आमजनों, सब्जी विक्रेताओं से वोटों बारे अपील की वही स्टेडियम में खिलाड़ियों से मुलाकात करके उनसे भी चुनाव में साथ देने तथा वोट देने की अपील की। जजपा जिला अध्यक्ष सिहाग ने बताया कि लोगों में जजपा उम्मीदवार एडवोकेट सुशील गर्ग नरवाना के प्रति काफी सकारात्मक  रुख  दिखाई दिया तथा ज्यादातर लोगों ने  गर्म जोशी से जजपा के पक्ष में वोट देने बारे बाते की।
खिलाड़ियों से बात करने पर दुष्यंत चौटाला को उन्होंने अपना रोल मॉडल बताया और जजपा के प्रति विश्वास जताया।  इस अवसर पर जजपा से नगर निगम पार्षद अरविंद  जाखङ, हल्का प्रभारी के सी भारद्वाज, सुरिन्दर चड्डा, सतबीर धनखड, ईश्वर सिंहमार ,कप्तान डीवी सिंह, जोरा सिंह मदेरणा तथा अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *