कैथल (कृष्ण प्रजापति): लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सभी पार्टियां अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार में तेजी से सक्रिय हो रही हैं। हल्का पुंडरी में लोकसभा से ज्यादा विधानसभा की तैयारी की अधिक की जा रही है। इसी सिलसिले में आज पुंडरी की नई अनाज मंडी में पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी सतबीर भाणा के नेतृत्व में बदलाव रैली का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। रैली का कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू हुआ जिसमें क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर के कांग्रेस नेताओं ने शिरकत की।
किसानों एवं आम आदमी की आवाज के रूप में कांग्रेस का नेतृत्व करने मंच से मुख्य रूप से रणदीप सिंह सुरजेवाला ने उपस्थित आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार केवल गारंटी की बात करती है लेकिन आज से 10 साल पहले उन्होंने किसानों को लाभ में पहुंचने की बात कही थी, आज तक उस गारंटी का कुछ नहीं हुआ। एक साल से अधिक समय तक किसान दिल्ली में धरना प्रदर्शन करते रहे, जहां सैकड़ो किसानों की मौत हुई और हाल ही में भी हरियाणा के बॉर्डर पर भी किसानों पर अत्याचार हुआ, तो ऐसे में मोदी की गारंटी कहां रह जाती है।
सुरजेवाला ने कहा कि जहां पर नजर दौड़ाओ, वहां पर आम आदमी हाथों में कागज लिए हुए लाइन में लगा हुआ दिखाई देता है और हरियाणा में स्थिति तो और भी बुरी है। समय पर भर्तियां करनी दूर की बात, सरकार कोर्ट में उनका निपटारा भी नहीं कर पा रही है क्योंकि सरकार की मंशा ही सरकारी संस्थाओं को खत्म करके कुछ व्यवसायियों के हाथ में देने की है। उन्होंने कहा कि जब कुछ व्यवसायी लोगों के लाखों करोड़ों के कर्ज माफ हो सकते हैं तो क्या यह किसान किसी अन्य देश के नागरिक हैं। सुरजेवाला ने कहा कि हर रोज आम आदमी की जरूरतों, तेल और गैस की कीमतें बढ़ रही है किंतु लोगों की कमाई के अवसर उतने ही घट रहे हैं। सरकार की गैर जिम्मेदाराना नीतियों के कारण ही युवा यहां नौकरी की तैयारी न करके विदेश का रुख कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यदि अपने क्षेत्र और राष्ट्र को आगे बढ़ाना है तो दोबारा कांग्रेस को लाना होगा क्योंकि कांग्रेस का हाथ सदा आम आदमी के साथ रहा है और केवल विकास की बात करता है। सुरजेवाला ने कहा कि यह तभी होगा जब राहुल गांधी के नेतृत्व में आगे बढ़ रही कांग्रेस को कार्यकर्ता व आमजन राज्य और केंद्र दोनों जगह पर स्थान दिलाएंगे और यह केवल कांग्रेस की नहीं यह आपकी लड़ाई लड़ेंगे और तभी देश आगे बढ़ पाएगा।
भीड़ से गदगद दिखाए दिए सतबीर भाणा, सुरजेवाला ने थपथपाई पीठ, हाथ उठाकर स्वीकार किया जनता का अभिवादन
रैली में भीड़ से गदगद व उत्साहित दिखे कांग्रेसी नेता सतबीर भाणा ने जनता का आभार व्यक्त किया। सुरजेवाला ने सतबीर भाणा की पीठ थपथपाई व हाथ उठाकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया। अपने सम्बोधन में सतबीर भाणा ने कहा कि उन्होंने जब 2014 का चुनाव लड़ा था तो लोगों ने 15 हजार वोट दिए थे और पूर्व मंत्री रहे, खुद भी विधायक रहे नेताओं के बराबर लाकर खड़ा कर दिया था, उसी दिन उन्होंने मन बना लिया था कि वे हल्के की जनता के हितों की लड़ाई निरंतर लड़ते रहेंगे और पिछले 10 वर्षों से लगातार जनता के बीच रहते हुए उनके हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं और उनके सुख-दुख में शामिल हो रहे हैं। भाणा ने कहा कि जब उन्होंने आजाद चुनाव लड़कर 15 हजार वोट लिए तो वे रणदीप सिंह सुरजेवाला से मिले और सुरजेवाला ने उन्हें आशीर्वाद देकर कांग्रेस पार्टी में शामिल किया। भाणा ने कहा कि 2019 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने और पूंडरी की जनता ने उन्हें 28 हजार वोट देकर सफल बनाया और उसके बाद भी वे हार न मानते हुए लगातार जनता के बीच गए।
हल्के के नेताओ पर खूब बरसे सतबीर भाणा
 रैली को सम्बोधित करते हुए कांग्रेसी नेता सतबीर भाणा ने कहा कि यहां के नेताओं ने अपने स्वार्थ के लिए जातिवाद का जहर खूब घोला और जनता को बरगलाने का काम किया परंतु जागरूक जनता ने उन्हें दरकिनार करते हुए अबकी बार पुंडरी विधानसभा से आशीर्वाद देकर गरीब के बेटे को विधानसभा में भेजने का मन बना लिया है।
विधायक पर सतबीर भाणा ने जमकर साधा निशाना
 पुंडरी विधायक रणधीर सिंह गोलन पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए सतबीर भाणा ने कहा कि विधायक विकास के बड़े-बड़े दावे करते हैं परंतु पुंडरी में जो भी निर्माण कार्य शुरू किए गए थे, करीब 5 साल के कार्यकाल में आज भी वे अधूरे पड़े हैं, एक भी कार्य पूरा करना तो दूर बल्कि धार्मिक तीर्थ में भी मिट्टी बेचने जैसे गंभीर आरोप विधायक पर लगे। उन्होंने कहा कि पुंडरी विधायक की कलम और जुबान एससी, बीसी और कमजोर लोगों पर चलती है। जहां विधायक बनने के बाद उन्होंने पहली कलम से पुंडरी बस स्टैंड पर स्वीपर को सस्पेंड करके अपनी पावर का गलत इस्तेमाल किया तो वहीं दूसरी तरफ खेड़ी साकरा गांव में बहुत कम वोटो वाले जांगड़ा समाज को सरपंच बनाने वाले ग्रामीणों को उन्होंने धिक्कारने का काम किया और उन चौधरी को भी भला बुरा कहा था, जिस पर भाणा ने कहा कि वे शुक्रगुजार हैं खेड़ी साकरा और समस्त रोड बिरादरी के जिन्होंने 36 बिरादरियों को उचित मान-सम्मान देने का काम किया है।
सतबीर भाणा ने कहा कि पुंडरी हल्के की जनता के मन में कोई द्वेष नहीं है, जो जाति-पाती का जहर है, वह केवल नेताओं ने घोला हुआ है। उन्होंने कहा कि अबकी बार पुंडरी की जनता ने गरीब, किसान, मजदूर के बेटे को विधानसभा में भेजकर अपना नुमाइंदा चुनने का मन बनाया हुआ है, और वे विधानसभा में पहुंचकर उनकी आशाओं और उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। सतबीर भाणा ने कहा कि पुंडरी ही नहीं बल्कि कैथल जिले की चारों विधानसभाओं में कांग्रेस विधायक बनाकर चौधरी रणदीप सिंह सुरजेवाला को मजबूत करेंगे। रैली में पहुंचने पर रणदीप सिंह सुरजेवाला का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से और पगड़ी पहनाकर, स्मृति चिन्ह देखकर कई संस्थाओं के पदाधिकारी ने भी सम्मानित किया, जिस पर सुरजेवाला ने कहा कि वे पुंडरी के लोगों की पगड़ी पर कभी आंच नहीं आने देंगे और सबका मान-सम्मान रखा जाएगा।
सतबीर भाणा ने कहा कि जो आज हजारों की भीड़ रैली में पहुंची है, उसके लिए वे समस्त जनता के बीच जाकर उनका धन्यवाद भी करेंगे और ऋणी भी रहेंगे। इस मौके पर रणदीप सिंह सुरजेवाला के पुत्र आदित्य सुरजेवाला, कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामचन्द्र गुर्जर ढांड, बूटा सिंह पूर्व विधायक, धर्मबीर कोलेखां, जगबीर मास्टर, बलबीर नौच, सुभाष कुराड़, कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेश अम्बरसर, श्वेता ढुल, सुशीला शर्मा, लाखा मांडी, देवीदयाल वर्मा, रोशन पाडला, ओमप्रकाश सैन, राजेंद्र बलवंती, भूपेंद्र सिंह भुप्पी, ओमप्रकाश कैथल, राहुल ट्योंठा, राजेश सांच, राजेश जांगड़ा बरोट, जोनी बन्दराना, नरेश नम्बरदार टीक, गुरजीत जट्ट, गुरनाम सिंह, राजू नम्बरदार, राकेश बामनिया, राजेन्द्र नायक, राकेश लेवाल, जनेश्वर टीक आदि सहित हजारों कार्यकर्त्ताओं ने भाग लिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *