गुरूग्राम, (जतिन /राजा ): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने के स्वप्र को पूरा करने में एमएसएमई (माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राईजेज) का अहम योगदान साबित होगा। ऐसे में एमएसएमई सैक्टर को आगे बढ़ाने व विकसित करने के उद्देश्य से नेशनल ह्यूमन रिर्सोस डवलेपमेंट नेटवर्क (एनएचआरडीएन) द्वारा 24 अगस्त को ग्ररूग्राम के लीला होटल एमबीयंस मॉल में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।
इस सेमिनार में कैपेरो मारूति के सीईओ एवं कार्यकारी निदेशक, सीआईआई गुरूग्राम जोन के वाईस चेयरमैन व पीएनजीआई के महासचिव विनोद बापना,एनएचआरडीएन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रेम सिँह, महानिर्देशक, धनंजय सिँह,प्रतिष्ठित प्रोफेसर, डॉ वी.पी सिँह,इंडिया एसएमई फोम के अध्यक्ष विनोद कुमार, एकेएस ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन आशीष के सक्सेना, सोमानी सेरेमिक्स लिमिटेड के हैड एचआर एंड एडमिन अतीश भटाचार्य, शोलिनी यूनिवसिर्टी के फाउंडर एंड वाईस चालंस्लर अतुलन खोसला, स्वातान्यश की सीईओ दीपा पंत,सुबरोस लिमिटेड वाईस चेयरमैन-एचआर गौरव गुप्ता, मनहारी इंडस्ट्री प्राईवेट लिमिटेड एवं एसएमएयू चेयरमैन हरेंद्र के गर्ग, मारूति सुजूकी इंडिया लिमिटेड हैड व वैंडर एचआर मनोज जायसवाल, होवर रोबोटिक्स सीईओ मनीष जिंदल, सरताज होटल अपार्टमेंट एंड विल्ला की निदेशक एवं को-फाउंडर नजम सिंह बिलोचपुरा, गर्वनिंग बोड ऑफ आईएलओ, जेनेवा महेंद्रा ग्रुप चेयरमैन, राजेश दुबे, मेगामैक्स ग्रुप के चेयरमैन राजेश सिंह, रत्न इंजीनियरिंग राम प्रकाश, एयरटेल अफ्रीका हैड एचआर सपना सुकुमार, वीपी सॉफ्टकेयर इंजीनियर मास्टरकार्ड इंडिया सुखचैन सिंह, कोमपलीनिटी टैक्रोलॉजी को-फांडर एवं सीईओ सुमित पाहवा, इनोवेकशन सैल मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन के निदेशक योगेश ब्रह्मानकर,आईटीसी एचआर हेड अल्ताफ हुसैन वक्ता के तौर पर पहुंचेंगे तथा महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए समवर्धन के डायरेक्टर व कार्यक्रम के संयोजक देबाषिश दास ने बताया कि एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में एमएसईएमी सैक्टर को आगे बढ़ाने व विकसित करने की दिशा में किए जा रहे कार्यो पर चर्चा की जाएगी।
इसके साथ ही एमएसईएम लघु से विस्तृत कैसे बनाया जाए, इस बात पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। जिसमें देश भर से बड़ी-बड़ी कंपनियों के हैड, एचआर, विशेषज्ञ, सलाहकार अपने विचार सांझा करेंगे।उन्होंने बताया कि इसके साथ ही बहुत सी एमएसएमई कम्पनीज के निदेशक भी इस राष्ट्रीय सेमिनार में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।
#Gurugramnews
#Delhincrnews
#Economicnews
#msmenews
#nhrdnetwork
#samvardhan
#leelahotel
#ambiencemall