- व्यापार के क्षेत्र में भी महिलाओं को समान अवसर उपलब्ध करवाने की जरूरत : विनोद कुमार बापना।
- एआईबीसीएफ के राष्ट्रीय सेमिनार का हुआ आयोजन।
- अपने कार्य में हमेशा शत-प्रतिशत पूरा करना ही रहता है उद्देश्य : विनोद बापना।
गुरुग्राम (जतिन /राजा ): कोई भी व्यवसाय राष्ट्र की तरक्की में अहम भूमिका निभाता है। इसीलिए व्यवसायी को देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है। व्यवसायी ना केवल देश के विकास की मुख्य कड़ी की भूमिका निभाते है, बल्कि करोड़ों परिवारों को रोजगार देने का काम भी करते है। इसी कड़ी में व्यापारियों के कार्यो की सराहना करने व प्रोत्साहन देने के उद्देश्य ऑल इंडिया बिजनेस एंड कम्यूनिटी फाउंडेशन (एआईबीसीएफ) द्वारा नई दिल्ली में प्रभावशाली सतत व्यवसाय प्रथाए के तहत राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया।
इस राष्ट्रीय सेमिनार में देश देश भर से विभिन्न व्यवसायों से जुड़े 250 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने शिरकत की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सुनील शास्त्री पहुंचे। इनके अलावा कार्यक्रम में बहादुर शास्त्री फाउंडेशन व इंडियन अचीवर्स फोरम (आईएएफ) के संरक्षक डा. विजय जॉली, भाजपा नेता सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी, सेवानिवृत्त आईएएस डा. मनोज कुमार भी विशेष तौर पर पहुंचे।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों के व्यवसायी को राष्ट्र की तरक्की में उनकी भूमिका के मद्देनजर बिजनेस एंड कम्यूनिटी अवार्ड्स से सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में कैपारो मारूति लिमिटेड के सीईओ विनोद कुमार बापना को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीईओ विनोद कुमार बापना ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों ना केवल और भी बेहतर कार्य करने, बल्कि बेहतर इंसान बनने की भी प्रेरणा देते है।
उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य हमेशा यही रहता है कि वे जिस भी क्षेत्र में कार्य कर रहे है, उसमें स्वयं का शत-प्रतिशत दे तथा पूरी निष्ठा से अपने पद की गरिमा का निवर्हन करे। इस मौके पर उन्होंने व्यापार में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि समय के साथ महिलाएं भी आज व्यापार के क्षेत्र में बढ़-चढक़र भागीदारी कर रही है, जिन्हे समान रूप से प्रोत्साहन व अधिकार दिए जाने चाहिए। ताकि अन्य क्षेत्रों की तरह व्यापार के क्षेत्र में भी महिलाएं आगे बढ़ सकें।