चंडीगढ़ / इदम टुडे न्यूज़ डेस्क । वार्ड नंबर 9 के अंतर्गत आने वाली बीबीएमबी कॉलोनी में कई वर्ष पुरानी सीवरेज ओवरफ़्लो की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए एरिया पार्षद श्रीमती बिमला दुबे ने नारियल तोड़ कर नई पाईपलाइन डालने के कार्य का शुभारम्भ किया। इसके लिए स्थानीय निवासियों ने पार्षद बिमला दुबे का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासियों की लंबे समय से सीवरेज लाइन की हालत ख़स्ता होने को लेकर शिकायत थी जो अब दूर हो जाएगी। यह कार्य लगभग 8 लाख की लागत से पूरा किया जाएगा जिससे कॉलोनी में सीवरेज की समस्या जड़ से ख़त्म हो जाएगी।इस मौके पर उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे, भाजपा नेता महेंद्र नाथ दुबे, मंडल अध्यक्ष जेपी राणा, शैलजा शर्मा, अजीत सिंह रावत, ओमप्रकाश यादव, रवि राजपूत, शानू दुबे व निगम अधिकारी व अन्य स्थानीय लोग मौजूद थे।