- धरमिंदर सैनी की शिकायत पर हुई कार्रवाई
चण्डीगढ़। चण्डीगढ़ रेलवे स्टेशन पर अवैध ट्रक व कार पार्किंग एवं झुग्गी-झोंपड़ी वालों को हटाने के निर्देश जारी हुए थे जिस पर कार्यवाई करते हुए आज जेसीबी आदि लगा कर आधे के करीब जगह खाली करवा ली गई है। इन नाजायज कब्जों से आने जाने वाले यात्रीगणों के साथ-साथ स्थानीय निवासियों को भी आए दिन भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था।
चण्डीगढ़ नगर निगम में मनोनीत पार्षद तथा भाजपा किसान मोर्चा के महासचिव धरमिंदर सिंह सैनी ने आला रेलवे अधिकारियों को पत्राचार करके प्रमाणों सहित शिकायत भेजी थी जिस पर संज्ञान लेते हुए विभाग ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया।
रेलवे पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आने वाले दिनों में बाकी बची जगह भी खाली करवा ली जाएगी तथा खाली कराई गई जगह पर बाउंड्री वाल करवाने के लिए रेलवे के उच्च अधिकारियों को लिख दिया है। धरमिंदर सैनी ने इस कार्रवाई के लिए रेलवे विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद करते हुए मांग की है कि भविष्य में दोबारा इस प्रकार अतिक्रमण ना हो सके, ये सुनिश्चित किया जाए।