जीरकपुर /इदम टुडे न्यूज़ डेस्क/प्रिया शर्मा । ढकोली क्षेत्र की पुरानी कालका रोड पर स्थित गोल्डन सैंड सोसाइटी में इंदू अरोड़ा व मीनाक्षी द्वारा दिवाली के उपलक्ष्य  पर पहला दिवाली मेला आयोजित किया गया। इसमें फूड स्टॉल, बच्चों के मनोरंजन के लिए गेम्स आदि के साथ ही दिवाली से संबंधित जरूरी सामान की खरीदारी के लिए भी हैंडलूम का सामान उपलब्ध करवाया गया। इस मेले का शुभारंभ डेराबस्सी विधानसभा के भाजपा नेता व प्रदेश सचिव संजीव खन्ना ने रिबन काट कर शुभारंभ किया।

स्टॉल्स में खरीददारी, खाने पीने से लेकर बच्चों के मनोरंजन तक का इंतजाम

इस अवसर पर सजीव खन्ना ने गोल्डन सैंड सोसाइटी में आयोजकों द्वारा दिवाली मेला आयोजन के लिए इस पहलकदमी की साथ ही शुभकामनाएं भी दी, उन्होंने कहा कि जीरकपुर शहर तो बस गया है लेकिन आज भी यहाँ पर कोई इस तरह का सामाजिक आयोजन नहीं होता जहाँ लोगों को चंडीगढ़ और पंचकूला की तर्ज पर दिवाली या अन्य त्यौहारों के अवसर पर एक प्लेटफार्म मिल सके । जहाँ दुकानदार अपना सामान एक छत के नीचे बेच सके और लोग अपनी जरूरत का सामान खरीद सकें।

संजीव खन्ना ने कहा कि दिवाली मेले को भव्य स्वरूप प्रदान करने तथा इसके माध्यम से अधिकतम लोगों को इकठ्ठा कर सद्भावना से त्यौहार मनाने की भारत की परंपरा को जीवित रखना समय की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दिवाली मेले का आयोजन करके वेंडर और प्रदर्शनियों में हिस्सा लेने वाले विक्रेताओं को अपनी सामग्री की बिक्री करके अतिरिक्त आय बढ़ाने के लिए प्लेटफार्म दिया है। आयोजक इंदु अरोड़ा और मीनाक्षी ने बताया कि आयोजित दिवाली मेले में फूड स्टॉल, मनोरंजन के लिए गेम्स, दिवाली से जुड़ी उपयोगी सामग्रियों की बिक्री के साथ-साथ परंपरागत विशिष्ट उत्पादों का स्टॉल लगाकर व्यापक प्रचार-प्रसार कराया गया है। मेले में स्थानीय कलाकारों और और प्रतिभावान बच्चों द्वारा सांस्कृति नाटक, स्थानीय लोकगायन आदि कार्यक्रमों का सायं कालीन प्रस्तुतीकरण होगी।

उन्होंने बताया कि अयोजन को सफल बनाने में दीपक सेठी, राकेश अरोड़ा, रजत, गुप्ता, राज कमले, परनीत विज, अक्षिता, वैशाली, नीरज, रविंदर कोहली का विशेष योगदान रहा। इस मेले में मात्र शक्ति एनजीओ का स्टाल आकर्षण का केंद्र रहा जो की पंजाब में आयोजित विभिन्न जगहों पर प्रदर्शनियों में भाग लेते हैं। मात्र शक्ति एनजीओ 10वीं और 12वीं पास छात्राओं को हाथ की कारीगरी के प्रशिक्षण दे उन्होंने सिलाई-कढ़ाई और एंब्रायडरी सिखाती है और उनकी तैयार वस्तुओं को प्रदर्शनियों के माध्यम से बेच उन्हें आजीविका अर्जित करने का अवसर प्रदान करती है।

इस अवसर पर संजीव खन्ना जो कि गोल्डन सैंड सोसाइटी के प्रधान भी हैं के इलावा वाइस प्रधान अमित नंदा, जर्नल सैक्टरी मनोज, सयुक्त सचिब विवेक गुप्ता, जगदीप गर्ग, कोषाध्यक्ष एसबी शर्मा, सहायक कोषाध्यक्ष राजेश गोयल, मृणाल लाला आदि भी मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *