RWA सुपरिया के चेअरमैन नें एस.एस.पी.मोहाली को दी शिकायत
डेराबस्सी : (बिंदर सिंह) डेराबस्सी बारबाला रोड पर मजूद जी.बी.पी. सुपरिया मेँ सोसाइटी के ही कुछ शरारती तत्वों नें प्रधान पद की लालशा मेँ सारी हदें पार कर डाली, और एक नकली दस्ताबेज बनाकर डेराबस्सी के एक प्राइवेट बैंक मेँ जमा करवा दिया और सोसाइटी के करंट अकाउंट को अपने कब्जे मेँ कर लिया, जब इस की सूचना सोसाइटी के वर्तमान चेअरमैन को मिली तो बह तुरंत बैंक के मैनेजर को मिले और उनसे इसकी पूरी जानकारी ली, बैंक के सीनियर अधिकारी नें साफ तोर पर स्वीकार किया की सोसाइटी के कुछ लोग हमारे पास सोसाइटी के चल रहे चालू खाते मेँ मजूद व्यक्तियों के त्यागपत्र लेकर आए थे,और सोसाइटी के खाते को प्रदीप कुमार, रोहल कुमार व कमलेश कुमारी के नाम पर ट्रांसफर करने की मांग कर रहे थे, जिन्होंने हमें एक सोसाइटी मेम्बरो का डाला हुआ मता दिया, जिस के आधार पर बैंक नें चालू खाते को उनके नाम पर ट्रांसफर कर दिया, जो हमारी गलती है जिसे बाद मेँ गहराई से देखा गया तो कुछ लोगों के हस्ताक्षर नकली साबित हुएं हैं।
क्या कहना है RWA जी.बी.पी. सुपरिया के चेअरमैन का
मैं RWA जी.बी.पी. सुपरिया का वर्तमान चेअरमैन हुँ, हमारे सोसाइटी के कुछ शरारती तत्वों ने कुछ दिन पहले गैर कानूनी ढंग से एक नकली मता बनाकर बैंक मेँ सोसाइटी के चालू खाते को अपने नाम पर ट्रांसफर कर लिया है, जिसकी शिकायत एस.एस.पी. मोहाली की दी गई है और डेराबस्सी पुलिस मामले की जाँच कर रही है।