नई दिल्ली। डी आई यू यूनिट राजौरी गार्डन खायला पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज करवाते हुए दिल्ली शहर में अलग-अलग जगह पर छापेमारी की गई है यह छापेमारी दो गोदाम और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के ऊपर की गई है और इसके साथ ही असेंबल करने वाले कारखाने के ऊपर भी छापेमारी की गई है ।

ख्याला पुलिस दिल्ली की तरफ से मुकदमा नंबर 826/23 दर्ज किया गया है जो के कॉपीराइट की धारा 63 और 65 के अधीन पुलिस स्टेशन ख्याला दिल्ली में दर्ज किया गया है । स्पीड सर्च एंड सिक्योरिटी वर्कस लिमिटेड कंपनी के अधिकारी निकल ठाकुर की तरफ से दी गई शिकायत जो के सरबजीत सिंह पुत्र दिलीप सिंह बी 12/2 निहाल विहार दिल्ली का रहने वाला है जो के अपनी फैक्ट्री में जो कि इंडस्ट्री एरिया में है अपनी फैक्ट्री में एंकर कंपनी और इसके साथ कई नामी कंपनियां जिसमे ग्रे वाइट और कोना के नाम के ऊपर बिजली उपकरण बना के सप्लाई कर रहे थे।

पुलिस ने पहले फैक्ट्री में छापेमारी की जहां पर दो मशीन जो की बिजली के उपकरण बनाती हैं रोलर मशीन और डाई जो की एंकर कंपनी ग्रे वाइट और कोना के नाम की है को बरामद किया है उसके मलिक को मौके पर ही पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट की धारा 63-65 के तहत गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार व्यक्ति ने पूछताछ के दौरान ख्याला से कुछ ही दूरी पर एरिया निहाल विहार में साथ टीम वहां पर पहुंची और टीम ने जो अलग-अलग जगह पर छापेमारी की जहां से बिजली के उपकरण को असेंबल करने वाली पैकेजिंग मशीन और 2 गोदामों में छापेमारी की गई जिसके मालिक का नाम सर्वजीत सिंह है को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

कंपनी की छापेमारी सुबह से लेकर देर रात तक जारी रही इसमें 2 दोषियों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से एक का नाम सर्वजीत सिंह पुत्र दिलीप सिंह जोकर फैक्ट्री का मालिक है जबकि निहाल विहार के दो पैकेज और असेंबल यूनिट में छापेमारी की गई जिसका मालक रणजीत सिंह है जो के ख्याला दिल्ली पुलिस की तरफ से दोनों लोगों को गिरफ्तार करके मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *