पंचकूला :रमेश कुमार। पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिवास कविराज के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त सुरक्षा एंव कानून व्यवस्था मुकेश मलहोत्रा के निर्देशानुसार एसीपी क्राइम अरविंद कम्बोज की अगुवाई में क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम नें जिला पंचकूला से गत दिनों में हुई करीब 20 से अधिक चोरी की वारदातों का खुलासा करनें में सफलता हासिल हुई है
इस सबंध में एसीपी क्राइम अरविंद कम्बोज नें बताया कि 26.11.2023 को पीडित सदींप कुमार वासी हाल किरायेदार सेक्टर 9 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि घर पर शाम के समय कोई अन्जाम व्यकित घर में घुसकर घर के खिडकी व दरवाजे की कुण्डी तोडकर घर से पानी की टुंटिया व घर का अन्य कीमती समान चोरी करके लिए गये है जिसकी शिकायत पर थाना सेक्टर 5 में भारतीय दंड सहिता की धारा 457/380 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में की आगामी जांच क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 के द्वारा अमल में लाई गई । जो क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम नें सीसीटीवी कैमरो तथा गुप्त सूत्रो के आधार पर एक व्यकित आरोपी पवन कुमार पुत्र ज्ञान चंद वासी गाँव गुलेरिया जिला बहाइच उतर प्रदेश हाल किरायेदार बुढनपुर सेक्टर 16 पंचकूला को 19.12.2023 को गिरफ्तार करके पेश अदालत 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
जिस आरोपी नें रिमांड के दौरान पुछताछ में बताया कि उसनें पंचकूला शहर के अलग अलग सेक्टरों में करीब 18 चोरी की वारदातों को अन्जाम दिया है जिस आरोपी नें अपनें पर से चोरी किया हुआ समान एक कैमरा कैनन (3 लैंस), एक बैड शीट (पैकेट), बजाज कंपनी बिजली की एक्सेनसन, 30 चांदी के सिक्के ( 280 ग्राम), 15 पंजेब (444.90 ग्राम), एक चांदी की अगुंठी, एक चाँदी की अगुंठी, 7 गिलास चाँदी के , 2 कटोरी चांदी की , एक 15.55 ग्राम का सोनें का मगंल सूत्र, एक कानों के टोपस सोनें के (2.65 ग्रा), 5 जोडी चांदी की चुटकिया ( 27.75 ग्राम), एक लोकेट सोनें का, 3 जोडी बालिया, 1 लोकेट सोना का, 1 चाँदी का गिलास, 3 Led स्मार्ट टीवी, एक लैपटाप लेनोवा, एक ट्राली बैग, एक गैस सिलेण्डर तथा 50 हजार रुपये बरामद किए गये ।