चंडीगढ़/इदम टुडे न्यूज़ डेस्क,  भारत में कमर्शियल बेवरेज कैटेगरीज़ में कोका-कोला का अग्रणी कॉफी ब्राण्‍ड कोस्‍टा कॉफी इस साल के अपने दिवाली कैम्‍पेन #CostaWaliDiwali  को लॉन्‍च करके उत्‍साहित है। यह लॉन्‍च शिवेश भाटिया के साथ भागीदारी में किया गया है, जोकि एक जाने-माने बेकर और कंटेन्‍ट क्रियेटर हैं।

यह दोनों मिलकर कॉफी के शौकीनों के लिये दिवाली से प्रेरित एक यादगार मेन्‍यू लेकर आ रहे हैं। यह गठजोड़ एक यादगार अनुभव सुनिश्चित करता है, जिसमें दिवाली की पारंपरिक भावना को कोस्‍टा कॉफी के आधुनिक एवं अभिनव उत्‍साह के साथ आसानी से मिलाया गया है। दिवाली के जोश से भरे फ्लेवर्स और त्‍यौहार का उत्‍साह अपनाने के लिये कोस्‍टा कॉफी गर्व से ब्लिस्‍टाचियो रोज़ बेवरेज फैमिली की पेशकश कर रही है।

भारत की पारंपरिक मिठाई से प्रेरित होकर यह बेजोड़ कलेक्‍शन इन सदाबहार फ्लेवर्स को आधुनिक अवतार में लेकर आया है और नवाचारों पर आधारित है। खुश कर देने वाली इस रेंज में तीन स्‍वादिष्‍ट विकल्‍प हैं: ब्लिस्‍टाचियो रोज़ हॉट लैट्टेताजगी देने वाली ब्लिस्‍टाचियो रोज़ आइस्‍ड कैप्‍पुचिनो और ललचाने वाली ब्लिस्‍टाचियो रोज़ बोबा फ्रैप्‍पे (कॉफी के साथ या बिना उपलब्‍ध)

लिमिटेड-एडिशन ब्लिस्‍टाचियो रोज़ फैमिली के लॉन्‍च पर अपनी बात रखते हुए, विनय नायर, नरल मैनेजर, भारत एवं इमर्जिंग इंटरनेशनल, कोस्‍टा कॉफी, कोका-कोला कंपनी ने कहा, “कोस्‍टा कॉफी में हम अपनी कॉफी के जरिये सांस्‍कृतिक समृद्धि को अपनाने और उसका उत्‍सव मनाने के लिये समर्पित हैं। इस दिवाली, ब्लिस्‍टाचियो रोज़ कलेक्‍शन के लॉन्‍च के लिये शिवेश भाटिया के साथ हमारा गठजोड़ अपने उपभोक्‍ताओं के लिये अनूठे अनुभव निर्मित करने के लिये हमारी प्रतिबद्धता दिखाता है। परंपरा और आधुनिक रचनात्‍मकता का यह कुशल मिश्रण उस स्‍वाद के अनुसार है, जो हर कप में दिवाली की की समृद्धि का उत्‍सव मनाता है।” 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *