- शोभायत्रा में मुख्य अतिथि शहर के मेयर कुलदीप टीटा रहे
चंडीगढ़ : रविदास जयंती पर हार साल की तरह इस साल भी विकास नगर में भव्य शोभायत्रा निकाली गयी। यह शोभायात्रा संत शिरोमणि गुरु रविदास महासभा द्वारा निकाली गयी इसकी अगुवाई चेयरमैन देशराज सनावर ने की । शोभायत्रा में चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर कुलदीप टीटा और आप पार्षद दमनप्रीत ने शिरकत की।
मेयर कुलदीप टीटा ने इस मौके पर समूह संगतों को गुरू रविदास के प्रकाश पर्व की बधाई देते कहा कि गुरू रविदास महान कवि, और समाज सुधारक थे, जिन्होंने बराबरी का संदेश देते हुए आपसी भेद भाव को ख़त्म करने पर ज़ोर दिया और उन की विचारधारा आज के समय में भी पूरी तरह सार्थक है। आम आदमी पार्टी के पार्षद दमनप्रीत ,प्रेम लता ,अंजू कात्याल,राम चंद्र यादव,सुमन शर्मा व आम आदमी पार्टी के नेता गुरदेव यादव, सनी औलख,शिवकुमार नाथी,दिनेश पासवान ,पंकज अहीर,सुनील टांक,विनीत तिवारी,वीरू सिंह,सूरज आकाश कटारिया ,ममता नगरवाल ,आरती ,आशु जी ने शिरकत की ।