मेयर कुलदीप कुमार के भाषण के बाद किरण खेर ने माइक को सैनिटाइज करने को कहा, दुख की बात है कि ऐसे लोग अब भी मौजूद हैं: डॉ. आहलूवालिया
चंडीगढ़/इदम टुडे न्यूज़। आम आदमी पार्टी (आप) चंडीगढ़ ने सांसद किरण खेर के चंडीगढ़ मेयर कुलदीप कुमार के प्रति व्यवहार की कड़ी आलोचना की है। आप ने कहा कि सांसद ने चंडीगढ़ के मेयर और दलित समुदाय के साथ भेदभाव किया है।

पंजाब जल आपूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड के चेयरमैन एवं ‘आप’ चंडीगढ़ के सह-प्रभारी डॉ. एसएस आहलूवालिया ने बुधवार को पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा कि मंगलवार को गवर्नर के एक कार्यक्रम के दौरान मेयर कुलदीप कुमार के भाषण के बाद सांसद किरण खेर ने माइक को सैनिटाइज करने को कहा। भाजपा और उसके नेता हमेशा दलित विरोधी रहे हैं और निर्वाचित प्रतिनिधियों के खिलाफ इस तरह का भेदभाव उनकी विचारधारा को उजागर करता है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने न केवल चंडीगढ़ के प्रथम नागरिक का अपमान किया है बल्कि दलित समुदाय को भी ठेस पहुंचाई है और दुख की बात है कि ऐसे लोग और विचार अभी भी मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सोच निंदनीय है। उन्होंने किरण खेर को तुरंत माफी मांगने की मांग की और कहा कि अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो आम आदमी पार्टी उनके खिलाफ प्रदर्शन करेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *