• मिशन अवेयरनेस सोसायटी की ओर से खटकड़कलां गांव में करवाया गया विशेष कार्यक्रम
  • चंडीगढ़ पुलिस के इंस्पेक्टर रामदयाल पिछले 12 साल से जुड़े हैं इस जागरूकता अभियान से

चंडीगढ़ : विपन लूथरा।  मिशन अवेयरनेस सोसायटी की ओर से भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू के शहीदी दिवस पर जिला नवांशहर के खटकड़कलां गांव में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खटकड़कलां शहीद भगत सिंह का पैतृक गांव है। इस दौरान स्कूल के छात्रों को देशभक्तों की शहादत और देश के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा भाव के बारे में जागरूक किया गया। ये संस्था चंडीगढ़ पुलिस के इंस्पेक्टर रामदयाल की ओर से चलाई जा रही है। रामदयाल ने बताया कि संस्था की ओर से लगातार 13वें साल ये कार्यक्रम करवाया गया जिसमें पंजाब के अलग-अलग इलाकों के सरकारी स्कूलों के 500 छात्रों को आमंत्रित किया गया था। ये छात्र सीनियर सेकेंडरी स्कूल भाम, राजपुर भाइयां, देहाणा, कालेवाल भगतां और लालवां गांव के स्कूलों से थे।

इन छात्रों ने अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। जिसके बाद हर छात्र को स्टेशनरी व स्कूल बैग बांटे गए। स्कूलों को खटकड़कलां गांव तक ले जाने का खर्चा संस्था ने उठाया। कार्यक्रम के दौरान पंजाब सरकार की ओर से छापी गई किताब शहीदी सुखदेव को छात्रों में बांटा गया। यह आयोजन पिछले 12वर्षों से विशेष रूप से ग्रामीण सरकारी स्कूलों के छात्रों में देशभक्ति की भावना जागृत करने के मकसद से करवाया जा रहा है।

इंस्पेक्टर रामदयाल ने बताया कि पिछले कई वषों से वे देश के बच्चों और युवाओं को जागरूक करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि मैं कोशिश करता हूं देश के युवाओं को भगत सिंह और अन्य शहीदों के जीवन के प्रति जागरूक कर सकूं। ताकि देश का युवा इनके जीवन से प्रेरणा हासिल कर सके।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *