पंचकूला/ जिला में नशा पर पूर्ण रुप से लगाम लगानें हेतु पुलिस उपायुक्त पंचकूला हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स सेल स्थापित किया हुआ है जिस सेल का नेतृत्व उप निरिक्षक भीम सिहं की अगुवाई में किया जा रहा है एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज भीम सिंह व उसकी टीम नें छापामारी करते हुए दो नशा तस्करो को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया ।
एक आरोपी को अवैध नशीले टेबलेट, इन्जेक्शन इत्यादि के साथ गिरफ्तार किया गया और दुसरे आरोपी को अवैध नशीला पदार्थ चरस के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान प्रमोद कुमार पुत्र जयपाल वासी राजीव कालोनी सेक्टर 17 पंचकूला को को अवैध नशीली दवाईंया सहित गिरफ्तार किया गया इसके अलावा रामनाथ पुत्र लाल जी वासी गांव कयोंटली थाना खजनी जिला गोरखपुर उतर प्रदेश हाल किरायेदार सेक्टर 16 पंचकूला को अवैध नशीला पदार्थ चरस सहित गिरफ्तार किया गया ।
चरस तस्कर काबू, 242 ग्राम चरस बरामद
25.08.2024 को एंटी नारकोटिक्स सेल टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति रामनाथ जो कि गोरखपुर उतर प्रदेश का रहनें वाला है और हाल ही गाँव बुढनपुर में रह रहा है जो कि अवैध नशीला पदार्थ चरस की का अवैध धंधा करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके एंटी नारकोटिक्स की टीम नें सिविल पाश्चात में पेट्रोलिंग करते हुए सेक्टर 15 क्षेत्र से एक सदिग्ध व्यक्ति को काबू करके पुछताछ की गई । जिस व्यक्ति नें अपना नाम पता रामनाथ पुत्र लाल जी वासी गांव कयोंटली थाना खजनी जिला गोरखपुर हाल किरायेदार बुढनपुर बतलाया । जिस व्यक्ति की तलाशी लेनें पर व्यक्ति के पास से अवैध नशीला पदार्थ चरस बरामद किया गया जिसका कुल वजन 242 ग्राम है जिस बारे व्यक्ति से पुछताछ की गई जिस बारे वह कोई सतोषजनक जवाब नही दे सका । एंटी नारकोटिक्स की टीम आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 14 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जिस आरोपी को आज अदालत में पेश करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
अवैध नशीली दवाईया के मामले में एक काबू
जानकारी के मुताबिक एंटी नारकोटिक्स टीम को कल 25.08.2024 को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसका नाम प्रमोद कुमार है और राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला का रहनें वाला है जो कि अवैध नशीली दवाईया की बिक्री का धंधा करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके एंटी नारकोटिक्स की टीम सिविल पाश्चात में गदें नाले के पास एक व्यक्ति को पलसर मोटरसाईकिल को काबू किया गया । जो व्यक्ति अपनें हाथ में पीठू बैग लिये हुआ था ।
जिस व्यक्ति को काबू करके पुछताछ की गई । जिस व्यक्ति नें अपना नाम पता प्रमोद कुमार पुत्र जयपाल वासी राजीव कालोनी सेक्टर 17 पंचकूला उम्र 30 वर्ष, जिस व्यक्ति की तलाशी नोडल अधिकारी नें नोटिस देकर ली गई । तलाशी के दौरान आरोपी के पास पैरासिटामोल डाईक्लोमाइन के 6240 कैपसूल, अलपैराजोलम टेबलेट की 1950 गोलिया, क्लोपेनीरमाईन की 50 छोटी बोतल बरामद की गई ।
जिन दवाईंयो को रखनें बारे व्यक्ति से लाईसें परमिट पेश करनें बारे कहा गया । जो कोई लाईसेंस परमिट इत्यादि पेश नही कर सका । जिस व्यक्ति के खिलाफ थाना सेक्टर 14 पंचकूला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को आज पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।