पंचकूला। खड़कमंगोली में गरजे प्रेम गर्ग , कहा तंग आ चुकी है जनता रिवायती पार्टियों से , दिल्ली व पंजाब के बाद इस बार हरियाणा में बदलाव की बारी है । लगभग 1000 लोगों की जनसभा में प्रेम गर्ग ने कहा कि प्रदेश में एक दशक से पर्ची व खर्ची का माहौल है , जनता बेरोजगारी से त्रस्त है ,पूरे प्रदेश में विकास का अभाव है , इसीलिए बदलाव के पूरे पूरे आसार हैं ।
प्रेम गर्ग ने कहा कि आम आदमी पार्टी जन साधारण के हितों की रक्षा करने वाले पार्टी है , शिक्षा हेल्थ के क्षेत्र में आम आदमी पार्टी जनसाधारण की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखती है , यह दिल्ली व पंजाब के सफल मॉडल से जगजाहिर है।
प्रेम गर्ग ने कहा कि आम आदमी पार्टी जन साधारण के हितों की रक्षा करने वाले पार्टी है , शिक्षा हेल्थ के क्षेत्र में आम आदमी पार्टी जनसाधारण की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखती है , यह दिल्ली व पंजाब के सफल मॉडल से जगजाहिर है।