सुनील दत्त (कालका). चैत्र नवरात्र मेले के छठे दिन आज श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका व चंडी माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने कुल 33 लाख 56 हजार 188 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की ।
श्री माता मनसा देवी मंदिर में आज 85,000 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक ने बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में 27 लाख 95 हज़ार 700 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 5 लाख 36 हजार 888 रुपये और चंडी माता मंदिर में 23 हजार 600 रुपये दान स्वरूप अर्पित किए गए उन्होंने बताया कि इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में दो सोने के और चांदी के 76 नग और काली माता मंदिर कालका में चांदी के 43 नग भी दान स्वरूप अर्पित की गये।