हरियाणा, हरियाणा में एक बार फिर कोरोना लौट आया है। 24 घंटे के दौरान 53 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि दो दिनों में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर दोगुनी हो गई है। एक दिन पहले एक्टिव केस 103 दर्ज किए थे, जो अब बढ़कर 202 हो गए हैं। अकेले गुरुग्राम में 39 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

जबकि फरीदाबाद में 7, पंचकूला में 5, हिसार और यमुनानगर जिले में 1-1 लोगों में संक्रमण मिला है।

2712 लोगों के लिए गए सैंपल
हरियाणा में 24 घंटे के दौरान 2712 लोगों के सैंपल लिए गए। इसके साथ सूबे की पॉजिटिविटी रेट 2.05 रिकॉर्ड की गई है। वहीं रिकवरी रेट में गिरावट दर्ज की गई है। रिकवरी रेट 98.96 प्रतिशत दर्ज की गई है। 24 घंटे के आंकड़ों को यदि हम देखें तो मात्र 14 लोग ही संक्रमण से उबर पाए हैं।

टीकाकरण में लापरवाह हरियाणा
संक्रमण दर बढ़ने के बाद भी राज्य के लोग टीकाकरण को लेकर लापरवाह नजर आ रहे हैं। 24 घंटे में सिर्फ 9 लोगों ने ही पहली खुराक ली। जबकि 27 लोगों ने ही सेकेंड डोज ली। बूस्टर डोज की संख्या 64 रिकॉर्ड की गई। अब तक राज्य में 45,52,4,533 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

विज ने तैयारियां रिवाइज करने के दिए निर्देश
कोरोना के मामले पिछले कुछ दिनों में धीरे-धीरे बढ़े हैं। इसको देखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने त्वरित संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य सेवाएं विभाग की महानिदेशक को निर्देश दिए हैं कि वह कोरोना और अन्य संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अपनी पूरी तैयारी रखें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए थे कि कोरोना के समय के दौरान सृजित की गई व्यवस्थाओं को दोबारा से रिवाइज किया जाए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *