चंडीगढ़: फ्लिपकार्ट की कंपनी क्लियरट्रिप ने आने वाली गर्मी की छुट्टियों से पहले अपने ऐप पर बस सेवाओं के लॉन्च की घोषणा की है, जिससे कि यात्रा में ज्यादा कनेक्टिविटी मिलेगी। कंपनी के पास अभी 10 लाख बस कनेक्शंस की इनवेंटरी है और इसकी योजना भारत में सबसे बड़ा बस नेटवर्क तैयार करने की है। कंपनी ने देश में कई राज्य सड़क परिवहन निगमों और निजी बस संचालकों के साथ साझेदारी की है। इस रोमांचक प्रगति के बारे में क्लियरट्रिप के चीफ बिजनेस ऑफीसर प्रहलाद कृष्णमूर्ति ने कहा, “क्लियरट्रिप में हमारा हर फैसला यूजर्स को विकल्प, स्पष्टता और नियंत्रण से सशक्त करने के लिये होता है और बसों का लॉन्च होना भी इससे अलग नहीं है। यह नई कोशिश एक भरोसेमंद और एकीकृत यात्रा भागीदार के तौर पर हमारी स्थिति को मजबूत बनाने में मदद करेगी, ग्राहकों के साथ हमारा जुड़ाव बढ़ाएगी और यात्रा को आसान बनाएगी।” बस बुकिंग का नया बिजनेस बेमिसाल फ्लेक्सिबिलिटी और पारदर्शिता के साथ यूजर की महत्वपूर्ण आवश्यकताओं को पूरा करेगा। इसकी कुछ खास खूबियों में 24*7 वॉइस हेल्पलाइन, कोई गुप्त शुल्क नहीं, तेजी से रिफंड और आसान कैंसीलेशन की सुविधा शामिल हैं। लॉन्च ऑफर के तहत यूजर्स 31 मार्च 2023 तक सारी बस बुकिंग्स पर ‘शून्य सुविधा शुल्क’ और 10% की सीधी छूट का मजा ले सकते हैं। बोनस के रूप में कंपनी ने भारत की सबसे बड़ी समर ट्रैवेल सेल #NationOnVacation को भी शुरू किया है, जिसमें होटलों, उड़ानों और बसों पर उद्योग में पहली बार की पेशकशें हैं। यह क्लियरट्रिप की प्रमुख आईपी का पहला संस्करण है, जो हर साल चलेगा और यात्रा को पहले से ज्यादा किफायती बनाएगा।