पंचकुला (हरपाल सिंह) राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय सेक्टर 14, पंचकूला के अंग्रेजी विभाग व महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में दिनांक 15 मार्च 2023 को व्याख्यान आयोजित किए गए जिनमें चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी के अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर डॉ पंकज शर्मा ने “भाषा सीखने में साहित्य की भूमिका” तथा “भाषा व साहित्य में कैरियर संभावनाएं” विषय पर अपने विचार रखे।
महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ अलका शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। प्राचार्या डॉ रितु यादव ने पौधा भेंट कर प्रोफेसर पंकज शर्मा का स्वागत किया।अपने संबोधन में प्रोफेसर पंकज शर्मा ने भाषा के उद्भव व उसके क्रियात्मक प्रयोग पर बात करते हुए बदलते समय के साथ साहित्य में भाषा के स्वरूप व उपयोगिता विषय पर विस्तार से समझाया। और कहा कि मन की बात को अभिव्यक्त करने के लिए भाषा की आवश्यकता होती है। यह इंसान को प्राकृतिक रूप से नहीं मिलती। यह मानवजनित है।बात को खूबसूरती से कहने व बताने के तरीके से ही महान लेखक बने हैं। साथ ही सोशल मीडिया के युग में भाषा व साहित्य के व्यवहारिक पक्ष पर बल देते हुए उन्होंने बताया कि आने वाले सालों में कंटेंट डेवलपमेंट, वॉइसओवर और अनुवाद आदि क्षेत्रों में रोजगार की कई संभावनाएं हैं। साथ ही उन्होंने छात्राओं को बहुभाषी होने के लाभ बताते हुए नई-नई भाषाएं सीखने के लिए प्रेरित किया। भाषा के विद्यार्थी इसको रोजमर्रा के काम में इस्तेमाल करके अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं। डॉ पंकज शर्मा ने अपना वक्तव्य अत्यंत सरल व रोचक तरीके से दिया जिसने अंत तक बच्चों को बांधे रखा। व्याख्यान के बाद छात्राओं के प्रश्नों व जिज्ञासा का समाधान करते हुए डॉक्टर शर्मा ने व्यवहारिक जीवन से जुड़े प्रसंग और उदाहरणों का हवाला दिया। डॉ हेमंत वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन में प्रोफेसर पंकज की प्रशंसा की। इस व्याख्यान को लगभग 160 छात्राओं ने बहुत उत्साहित होकर सुना। इस व्याख्यान के दौरान डॉ सर्वजीत कौर, सुश्री चरणजीत कौर, अतुल खुल्लर, डॉ तरूणा, सुश्री अंजु गोयल, डॉ सुनीता, डॉ कल्पना, बलविंदर तथा अनिता राज उपस्थित रहे।