Entertainment: यो यो हनी सिंह… म्यूजिक इंडस्ट्री को वो नाम, जिसके युवा दीवाने हैं. जिन्होंने भारत में रैप म्यूजिक को फ्रंट लाइन इंडस्ट्री में लाकर खड़ा कर दिया. हिंदी गानों में अग्रेंजी, पंजाबी मिक्स और रैप के साथ अनोखेपन का तड़का लगाकर हनी सिंह, यो-यो के नाम से मशहूर हुए. ब्राउन रंग, हाई हील्स, अंग्रेजी बीट समेत तमाम गानों के जरिए विश्व में पहचान बना ली. हनी सिंह का असली नाम हरदेश सिंह है. हनी सिंह 15 मार्च साल 1983 में दिल्ली में जन्में. आज गनी सिंह अपनी स्पेशल डे सेलिब्रेट कर रहे हैं.
यो यो हनी सिंह अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों रहते हैं. पहली पत्नी से प्यार, फिर शादी और फिर तलाक की कहानी के बाद उनकी जिंदगी में एक बार फिर से प्यार की एंट्री हुई. मॉडल-एक्ट्रेस टीना थडानी के साथ इन दिनों वह रिलेशनशिप में हैं. सिंगर, म्यूजिक प्रोड्यूसर, लाइव परफॉर्मर हनी सिंह काफी रईस हैं. रील या रियल हनी अपनी जिंदगी को आलीशान ढंग से जीते हैं. शोहरत के साथ हनी सिंह ने करोड़ों की संपत्ति बना ली है. आज उनके पास दुनिया की सबसे बेहतरीन कारें और आलीशान घर है, जिसकी कीमत करोड़ों में है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब और दिल्ली-एनसीआर में उनके पास अच्छीखासी प्रॉपर्टी है. पंजाब में उनका पैतृक घर है, जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए है.वहीं, दिल्ली के पॉश इलाके में भी उनके पास एक आलीशान अपार्टमेंट है.
हनी सिंह के पास Patek Philippe Nautilus लेबल की घड़ी है. एक स्विस लग्जरी वॉच कंपनी है, जो 1839 से घड़ियों का निर्माण कर रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी कीमत 88 लाख से 1 करोड़ रुपए के बीच है
इस लेबल की घड़ियों को रॉयल्टी से जोड़ा जाता है, जिसकी एक वजह ये है कि कंपनी के प्रमुख ग्राहकों में ज्यादातर शाही खानदानों के लोग हैं. इनमें से एक ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ भी रही हैं.