हत्या की आशंका
chandigarh/Amar, चंडीगढ़ के किशनगढ़ स्थित एक होटल में युवती की लाश मिली है। होटल के एक कमरे में युवती संदिग्ध हालत में मृत पड़ी हुई थी। जिसे देखकर होटल स्टाफ में सनसनी फैल गई और स्टाफ द्वारा ही इस संबंध में तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। जहां सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करते हुए युवती की लाश कब्जे में ले ली और पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।
शुरुवाती जांच में युवती की हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच पर युवती की मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी। मामले में पुलिस जांच और आगे की बनती कार्रवाई जारी है। पुलिस ने मामले में हर एंगल से जांच शुरू कर दी है। पुलिस होटल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है। होटल स्टाफ से भी पूछताक्ष की गई है।
जानकारी के अनुसार, मृतक युवती की उम्र 20 साल के करीब बताई जाती है। युवती दो दिन पहले किसी युवक के साथ होटल में कमरा लेने आई थी। दोनों ने साथ कमरा लिया। लेकिन शुक्रवार सुबह युवती की लाश कमरे में देखी गई। जिसके बाद मौके पर सनसनी फैल गई और सूचना पुलिस को दी गई।