जीरकपुर। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अभी से कमर कसनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी भाजपा ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं, आने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति अब पार्टी नेता अपने नए कार्यालय में बनाने के लिए जुटेंगे। जीरकपुर के बलटाना में भाजपा के नए कार्यालय का उद्घाटन किया गया। डेराबस्सी हलका इचार्ज संजीव खन्ना ने कार्यलय का उद्घाटन रविवार को किया। यहां बलटाना, जीकपुर, ढकोली के सैकड़ों युवाओं की मौजूदगी दिखी।