पंचकूला : हरियाणा सरकार द्वारा पंचकुला हल्के के विभिन्न गांवों को जोड़ने वाली 7 मुख्य सडकों की री-कार्पेट जिसमें कुछ सडकों को आर सी सी से बनाया जाएगा तथा 2 नई सडकों का निर्माण भी करवाया जाएगा बारे स्वीकृति दे दी है।
इस बाबत पंचकुला जजपा के शहरी जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने बताया कि जजपा पंचकुला द्वारा इस क्षेत्र की सडकों की खस्ता हालत देखकर व हर रोज आमजन को होने वाली परेशानियों से निजात दिलाने के लिये कई बार उपमुख्यमंत्री हरियाणा एवं पी डब्ल्यू डी मंत्री दुष्यंत चौटाला से गुहार लगाई थी । उन्होंने आश्वासन दिया था की इस वित्त वर्ष में इन सभी खराब हालत सडकों की मरम्मत की जाएगी तथा जरूरत के हिसाब से नई सड़के भी बनाई जाएंगी।
जजपा जिला अध्यक्ष ने बताया कि अब पी डब्ल्यू डी विभाग द्वारा टीबी से रतेवाली , संबलपुर टोका तक की सड़क को री- कार्पेट करने तथा चौड़ी करने के लिए 14 .3 करोड़ रुपये की, मोगिनन्द नगल से एन एच 73 तक 121 लाख,आसरेवाली से मुख्यमार्ग तक 4.13 करोड़, बस्सी से बरवाला तक 119 लाख, मटावाला से टोका तक 509 लाख लागत को मंजूरी दे दी है, कुछ अन्य सडकों के नए निर्माण व री-कार्पेट के कार्य की मंजूरी भी विभाग द्वारा दी गई है। सिहाग ने कहा कि उनको विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि जल्दी ही इन कार्यो के टेन्डर लग जायेगे ।
जजपा जिला अध्यक्ष के साथ युवा जजपा जिला अध्यक्ष दीपक चौधरी, युवा जजपा हल्का पंचकुला अध्यक्ष मनीष गुर्जर, ग्रामीण हल्का अध्यक्ष संदीप राणा,पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अमरीक सिंह ने खुशी जताते हुए कहा कि अब इन सडकों की मरम्मत होने से इस क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों व अन्य लोगों को राहत मिलेगी ।
जजपा के इन सभी पदाधिकारियों ने हरियाणा सरकार,मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहरलाल, पी डब्ल्यू डी विभाग के मुखिया व उपमुख्यमंत्री हरियाणा दुष्यंत चौटाला तथा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का धन्यवाद किया ।