श्री खाटू श्याम प्रचार मंडल ट्रस्ट रजि चंडीगढ़ द्वारा फाल्गुन माह की एकादसी के अवसर पर आज श्री खाटू श्याम जी की भव्य ध्वज निशान यात्रा सेक्टर 32-डी श्री सनातन धर्म मंदिर से शुरू हुई तथा सेक्टर 32-डी मार्केट से होती हुई श्री प्राचीन हनुमान मंदिर सेक्टर 32-ए में यह यात्रा सम्पन हुई इस भव्य ध्वज में खाटू श्याम प्रचार मण्डल के प्रधान जगदीश अग्रवाल समस्त कार्यकारणी एवम श्री बाला जी प्रचार संघ के प्रधान कन्हैया मित्तल समस्त कार्यकारणी सदस्यों ने ध्वज यात्रा ने भाग लिया इस अवसर पर सालासर बाला जी मण्डल के ट्राइसिटी के भगतो ने भाग लिया इस अवसर पर भव्य ध्वज शोभा यात्रा का जगह-जगह पर स्वागत किया गया तथा श्रद्धालुओं के लिए जलपान एवं मिठाई की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर सुप्रसिद भजन गायक कार कन्हैया मित्तल ने खाटू श्याम के भजन ‘सांवरा जब मेरे साथ है,डरने की क्या बात है;” खाटू वाले श्याम बाबा, तेरा ही सहारा, तेरे सिवा दुनिया में कोई ना हमारा,आदि भजनों पर ध्वज यात्रा में श्रद्धालु नाचते गाते यात्रा में भाग लिया इस अवसर बाबा श्याम का मनमोहक दरबार सजा था और सभी श्रद्धालुओं ने माथा टेक कर सुख-समृद्धि की कामना की। यात्रा के मंदिर में पहुंचने के बाद समस्त श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया।