चंडीगढ़/प्रियंवदा , पूर्वांचल विकास महासंघ ट्राइसिटी चंडीगढ़ शाखा दरिया की तरफ से , अमर शहीद पंडित चंद्रशेखर आज़ाद की 92वी शहीदी दिवस मनाया गया।
इस मौके पर पूर्वांचल विकास महासंघ ट्राइसिटी चंडीगढ़ के अध्यक्ष शशि शंकर तिवारी ने अमर शहीद चंद्रशेखर जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा की,देश की आज़ादी के असली हीरो अमर शहीद वीर क्रांतिकारी योद्धा पंडित चंद्रशेखर आजाद व उनके साथी थे।जिनकी वजह से आज हम आज़ाद भारत के नागरिक है।
दुर्भाग्य है की 92 साल के बाद भी जो जगह इनको मिलनी चाहिए थी,वह नही मिल पाई आज के समय में युवा वीर क्रांतिकारियों को भूलते जा रहे है,जो देश हित में नहीं है।
तिवारी ने भारत सरकार के प्रधानमंत्री जी से मांग की, कि भारत देश के आज़ादी के असली हीरो पंडित चंद्रशेखर आजाद को उचित स्थान दिया जाए एवम इनकी शहीदी दिवस पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए।
इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित युवा नेता मृत्युंजय पांडे,भाजपा नेता अजय पांडे, सतेंद्र राय,कमलेश पांडे , विनय सिंह,राकेश पांडे,अखिलेश उपाध्याय, बीटू सिंह,सतीश झा,बलिराम प्रसाद,धर्मेंद्र तिवारी,चुन्नू उपाध्याय,मुन्नू उपाध्याय इत्यादि लोग शामिल थे। सभी लोगो ने शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की श्रद्धांजलि दी।