सुनील दत्त (मोरनी), हरियाणा शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षा केंद्र को मोरनी में बनाने को लेकर कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात करके उन्हें मोरनी में ही परीक्षा केंद्र बनाने की बात कही। विधायक प्रदीप चौधरी ने मंत्री कंवर पाल के समक्ष बताया की मोरनी में 10वीं और 12वीं की परीक्षा हर वर्ष होती है लेकिन मोरनी में संस्कृति मॉडल स्कूल बनने के बाद इस बार मोरनी का परीक्षा केंद्र रद्द किया है जिस कारण मोरनी क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को दूर-दूर परीक्षा केंद्र दिए गए हैं उससे दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों से दूर-दूर से आने वाले बच्चों को भारी कठिनाई होगी जिला परिषद वार्ड 4 से मेंबर एवम चेयरमैन सुनील शर्मा ने भी पत्र लिख कर विधायक प्रदीप चौधरी के माध्यम से इस मांग संबंधी अपना पत्र शिक्षा मंत्री तक पहुंचाया चेयरमैन सुनील ने बताया कि परीक्षा केंद्र मोरनी बनाने की मांग बहुत जरूरी है यहां केंद्र होने से बच्चों को परीक्षा देने में सहूलियत होगी शिक्षा मंत्री ने विधायक प्रदीप चौधरी को आश्वासन दिलाया कि वह उनकी इस समस्या का समाधान निकालेंगे
विधायक प्रदीप चौधरी ने बताया कि आज भी संसाधनों की कमी की वजह से कई कई किलोमीटर बच्चे पैदल मोरनी के विभिन्न गांवों से स्कूल पहुंचते हैं ऐसे में यदि उनके परीक्षा केंद्र दूर किए जाएंगे तो फिर वह परीक्षा देने में लेट हो सकते है इसलिए मोरनी के बच्चों का परीक्षा केंद्र मोरनी में ही बनाया जाए विधायक प्रदीप चौधरी ने यह भी बताया कि मोरनी के अलावा कालका विधानसभा क्षेत्र में संसाधनों की कमी की वजह से बच्चों को स्कूल तक पहुंचने में भारी दिक्कतें आती है। इसलिए खासकर परीक्षा के वक्त शिक्षा केंद्र तक बच्चों को पहुंचाने के लिए विशेष इंतजाम किए जाएं ताकि कोई भी बच्चा परीक्षा देने से वंचित न हो सके।