पंचकूला/ पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त श्री सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व में जिला में स्कूल, कॉलेज तथा इत्यादि सस्थानों पर लोगो को ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा एसपीसी के अन्तर्गत स्कूलों में अलग से कैंप आयोजित करके ट्रैफिक नियम, इशारे इत्यादि बारे जागरुक किया जा रहा है । इसके अलावा एसीपी ट्रैफिक के नेतृत्व में सीसीटीवी कैमरो की निगरानी तथा ट्रैफिक नाकांबदी करते हुए ट्रैफिक नियमों उल्लंघना करनें वाले वाहन चालको के चालान काटे जा रहे है जिस सबंध में कल दिनांक 22.02.2023 को ट्रैफिक पुलिस द्वारा करीब 137 वाहन चालको के चालान काटे गये है जो सीसीटीवी की निगरानी में 56 तथा ट्रैफिक नाकाबंदी करते हुए करीब 81 वाहन चालको के चालान काटे गये है । जिसमें 43 वाहन चालक जो बिना हेल्मेट का दो पहिया वाहन का प्रयोग कर रहे थे और गल्त रास्तो को उपयोग करनें वालें 17 वाहन चालको तथा 8 वाहनों को बिना पैर्टन नम्बर प्लेट के पकडा जानें पर मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत चालान काटे गये है ।