दीपक मट्टू के गॉरमिंट प्रेस  नज़दीक  हुए ब्लाइंड मर्डर का हुआ खुलासा  
पटियाला/जसविंदर सैंडी।  वरुण शर्मा आई पी एस, एस एस पी पटियाला  ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा कि पटियाला पुलिस ने पूर्व  कुख्यात अपराधिक  व्यक्तियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाए हैं, ताकि अनसुलझी गुंडागर्दी के मामलों का पता लगाया जा सके और आपराधिक तत्वों ,गैंगस्टरों आदि के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। जिसके तहत  हरबीर सिंह अटवाल पी.पी.एस कैप्टन पुलिस इन्वेस्टिगेशन पटियाला,  सुखमृत सिंह राधवा, पी.पी.एस पुलिस उपकप्तान डिटेक्टिव पटियाला और सी आई ए पटियाला के प्रभारी निरीक्षक समिंदर सिंह की पूरी टीम द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के दौरान, एस के खरौड के करीबी सहयोगी गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​लाडी पुत्र अवतार सिंह निवासी सनोर  और उसका साथी अमृतपाल सिंह उर्फ ​​अमृत पुत्र बलकार सिंह निवासी गांव रनबीरपुरा कोर्जीवाला थाना पसियाना जिला पटियाला के पास से  2 पिस्टल (30 बोर व 32 बोर 10 कारतूस सहित) बरामद किया गया है और इसके अलावा  गवर्नमेंट प्रेस के नजदीक हुए एक नौजवान के कत्ल की गुत्थी भी सुलझा ने में कामयाबी हासिल की है ।
 सीआईए स्टाफ पटियाला को गुप्त सूचना मिली थी कि गैंगस्टरओं के नजदीकी साथी जो की नाजायज असले के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की ताक में है जिस पर थाना सनौर के एरिया में तलाशी अभियान के  दौरान देवीगढ़ पटियाला रोड से गुरप्रीत सिंह उर्फ लाडी और अमृतपाल सिंह उर्फ अमृत को गिरफ्तार कर उनके पास से दो पिस्टल एक मोटरसाइकिल हीरो डीलक्स बरामद किया  जिन के खिलाफ मुकदमा नंबर 10 16 फरवरी 2023 को थाना सनौर जिला पटियाला में दर्ज किया था जिन्होंने आगे बताया कि गुरप्रीत सिंह कत्ल और लूट की वारदातों में  था जिसके ऊपर पंचकूला कुरुक्षेत्र हरियाणा जिला रूपनगर और पटियाला के अलग-अलग थानों में 9 मुकदमे दर्ज है गुरप्रीत सिंह लाडी को अदालत की तरफ से पहले सजा भी हुई है यह काफी देर से वांटेड चला रहा था और पटियाला में हुए तो कत्ल के मुकदमो में  भी नामजद था।
जिसमें दीपक मट्टू कत्ल केस नंबर 12, 2023 थाना अनाज मंडी और दूसरा कत्ल दीपक कुमार मकान नंबर 41/ 21 थाना अर्बन स्टेट शामिल है यह कवर रणदीप सिंह एसके खरोड़ गैंग के मेंबरों का करीबी रहा है इसके अलावा भिंदा मर्डर केस सामने पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला जो कि मार्च 2022 में हुआ था जिसमें मुकदमा नंबर 38/22 के दोषियों के लूट के केस में सही मुजरिम रहा है अमृतपाल भी इसका रिश्तेदार है जो कि इस अपराधिक गतिविधियों में शामिल था एसएसपी पटियाला ने बताया कि इन दोनों दोषियों गुरप्रीत सिंह उर्फ लाडी और अमृतपाल सिंह उर्फ अमृत को अदालत में पेश कर कर इनका रिमांड हासिल करके इस केस की गहराई से छानबीन की जाएगी ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *