सुनील दत्त (परवाणू), परवाणू शहर में मंगलवार को एक मानसिक तौर पर बीमार महिला ने कुछ लोगों को परेशान किया । वहा मौजूद जनता से प्राप्त जानकारी में बताया जा रहा है की यह महिला जिसका नाम कमलेश है और यह बदायुं, उत्तर प्रदेश की रहने वाली है, यह मानसिक तौर पर बीमार थी और इसका इलाज जीरकपुर मे चल रहा था ।
परवाणू के चौक पर यह बीमार महिला लोगों को चाक़ू दिखा कर धमका और डरा रही थी और यह भी बताया जा रहा है की इस महिला ने किसी को हल्का सा चाक़ू भी मार दिया था, गनीमत रही की युवक को चोट नही लगी सिर्फ जैकेट ही फटी जिस पर वहां उपस्थित लोगों ने परवाणू पुलिस को फोन कर महिला को ले जाने के लिए बुलाया  पुलिस को फोन पर सुचना मिलने के बाद पुलिस उस महिला को पकड़ कर पुलिस थाने ले आई और उससे पूछताछ की मानसिक रूप से बीमार महिला ने पुलिस को एक नंबर दिखाया जिस पर पुलिस ने फोन किया तो यह नंबर उस महिला के परिवार के सदस्य का था
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी फूल चंद ने बताया की यह महिला मानसिक तौर पर बीमार है और इसके परिवार को फोन के माध्यम से जानकारी देकर हमने बुलाया था और जब इस महिला को लेने आये तो उसने बताया की वह बदायुं, उत्तर प्रदेश के निवासी है और ज़िरकपुर रहते है

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *