पंचकूला/ सुरेंद्र भाटिया ,
उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता में जिला सचिवालय के सभागार में जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति की गवर्निंग बाॅडी की बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को सीएम अनाउंसमेंट के विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाने तथा अन्य सभी योजनाओं पर बेहतर कार्य करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर सिविल सर्जन ने उपायुक्त को विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने वर्ष 2022-23 के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत योजनाओं के बारे में उपायुक्त को अवगत करवाया। उन्होंने जिसमें मैटर्नल हैल्थ इंडिकेटर्स, बाल स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य एवं नियमित टीकाकरण, एमआर एलिमिनेटर, कोविड टीकाकरण, परिवार कल्याण रिपोर्ट, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य जांच, राष्ट्रीय स्वास्य मिशन, निरोगी हरियाणा, राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम, मेडिकल नेग्लीजेंस बोर्ड कंपलेंट्स, एनटीसीपी कार्यक्रम के अंतर्गत भौतिक उपलब्धि, पीसी-पीएनडीटी, क्लीनिकल ऐस्टेब्लिशमेंट अधिनियम, यूडीआईडी इत्यादि की डाटा सहित इत्यादि योजनाओं की प्रगति के बारे जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत वर्ष 2021 में 931 मामले पकड़े गए जबकि वर्ष 2022 में 938 ऐसे मामले पकड़ कर कई मशीनों को जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि क्लीनीकल एस्टैब्लिशमेंट एक्ट के तहत जिला में 50 बैड के 6 अस्पताल पंजीकृत हैं जबकि 13 पब्लिक लैब व 13 निजी लैब पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि ई-संजीवनी ऐप क माध्यम से पंचकूला जिला में टैलीफोन के माध्यम से लगभग 46500 लोगों ने स्वास्थ्य सलाह प्राप्त की। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 में गांव बुर्जकोटियां, साकेतड़ी, बालदवाला, टागरा, अभयपुर, बाड़गोदाम, रत्तेवाली, मानक टाबरा, कंडाईवाला तथा गांव चण्डीटांडा के सब सेंटर हैल्थ एण्ड वैलनेस सेंटरों में अपग्रेड किए गए।
बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचायती राज, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, जिला आर्यूर्वेदिक अधिकारी, शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा, एससी/बीसी कल्याण विभाग, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास तथा जिला रेडक्रास शाखा के संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल, डीडब्ल्यू आसुरेश कुमार, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन,एसओ डीएसडब्ल्यू दीपक कुमार, सिविल अस्पताल के पीएमओ डाॅ. उमेश, जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के एसडीई धम्रेन्द्र सिंह, डिप्टी सीएस डाॅ. नवजोत टिवाना, एसएसमओ यूपीसी पिंजौर डाॅ. राजेश सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।