पंचकूला/सुरिंदर भाटिया , श्री राधा माधव मन्दिर सेक्टर 4 पंचकूला में मूर्ति स्थापना के वार्षिक उत्सव पर तीन दिवसीय कथा का आयोजन किया जिसमें स्थानीय आजाद पार्षद ओमवती पूनिया मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहीं। कथा वाचक श्री सर्वेश्वरी सखी द्वारा श्रीकृष्ण लीला व मीरा बाई जिसका बचपन का नाम माधवी था कि कथा सुनाई व रशीले भजनों द्वारा भक्तों को भाव विभोर कर दिया। मन्दिर के प्रधान टी आर शर्मा, सचिव एन के शर्मा, खजांची एच् आर खन्ना, कमलेश, मंजू ऋषि, पुष्पा शर्मा, शिखा, प्रवेश, आशा शर्मा, शांति व कला ठुकराल सहित काफी भक्तों ने कथा का रसपान किया।