पंचकूला/सुरिंदर भाटिया , पंचकला सेक्टर 11 के मकान न 1238 के सामने बी रोड पर पीने के पानी की प्लास्टीक की बरसों पुरानी पाइप लाइन बार बार टूटने से पीने का पानी बहुत बर्बाद हो जाता था। समस्या के समाधान के लिए वहाँ के स्थायी लोगो ने शहरी विकास प्राधिकरण के एस डी ओ कैलाश व जे ई नरसिंह को अनुरोध किया। इस कार्य को शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने वरीयता के आधार पर शुरू कर लोहे की पाइप डालनी शुरू कर दिया ताकि समस्या का पक्का समाधान हो सके तथा गर्मिओं में पीने का पानी भी बर्बाद न हो।