चंडीगढ़। वार्ड 9 दरिया ग्राम वासियों ने चंडीगढ़ मेयर कुलदीप व चीफ इंजीनियर एनपी शर्मा के समक्ष वार्ड 9 नगर निगम अधिकारियों की शिकायत व गांव दरिया वासियों को आ रही परेशानियों और अहम मुद्दों से अवगत करवाया और लिखित में मांग पत्र भी सौंपा गया। समाजसेवी सुनील सिंह ने बताया की वार्ड 9 दरिया गांववासी काफी लंबे समय से पानी की आपूर्ति पूर्ण रूप से न होने की वजह से लोगो को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है l वही गांव वासियों ने वाटर सप्लाई अधिकारियों को समय रहते समस्या का हल न होने पर जल्द ही धरना व रोष प्रदर्शन करने की चेतवानी दी। वही चंडीगढ़ मेयर व चीफ इंजीनियर जी द्वारा समय रहते गांव वासियों की परेशानियों को दूर करने का आश्वासन दिया। इस मौके समाजसेवी रामकुमार , अमनप्रीत , नित्यानानंद, मोनू, पंकज , चंद्रपाल , जगतपाल, राम खिलावन,रवि, रामकुमार राजपूत अन्य गांव वासी मौजूद थे।