पंचकूला। शुक्रवार को तेज बारिश के बहाव में एक बच्ची की जान चली गयी। यह घटना सेक्टर 12ए हाईवे के पास हुई।, जहा बच्ची का पाव खुले मैनहाल में अचानक पड़ते ही बच्ची तेज बहाव में बह गई। करीब पौने घण्टे बाद बड़ी मशक्कत के बाद बच्ची का शव दूसरी तरफ सेक्टर 20 में ड्रेन हाल में तैरता हुआ मिला। पुलिस ने शव को सेक्टर 6 के सरकारी हॉस्पिटल पहुचाया।
मृतक बच्ची की पहचान 3 साल की विपाना के रूप में हुई है। वह अपने पिता गोपीराम और माता निला के साथ रहती थी। गोपीराम ने बताया कि। वह सभी नेपाल के रहने वाले है। और बलटाना में रहते है।
शुक्रवार को बच्ची अपनी माँ के साथ तीज का प्रोग्राम से सेक्टर 12ए यादव भवन से अपने घर बलटाना जा रही थी। उस समय तेज बारिश हो रही थी। और बहाव भी तेज बढ़ रहा था। तभी सेक्टर 12ए वाली रोड पार कर रहे थे। तभी नीला ने अपनी बच्ची का हाथ पकड़ा हुआ था। रोड पर पानी का तेज बहाव के कारण नीला का हाथ बच्ची से छूट गया और बच्ची का पैर मेंनहाल में चला गया। और बहाव में जाने के बाद बच्ची की माँ ने चिलाना शुरू कर दिया। शोर सुनते ही उनकी मदद वहां से निकल रहे लोगो ने की काफी मशक्कत के बाद बच्ची नही मिली। पर पोने घण्टे बाद बच्ची का शव सेक्टर 20 के ड्रेन हाल में तैरता मिला।