पंचकूला/:– पुलिस उपायुक्त पंचकूला हिमाद्रि कौशिक, पुलिस उपायुक्त अपराध एंव यातायात विरेन्द्र सिंह की अगुवाई में सभी थाना प्रभारियो व क्राईम ब्रांच यूनिट के सहयोग से आप्रेशन आक्रमण -14 चलाया गया । जो आप्रेशन सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलाया गया । जिस आक्रमण के दौरान पुलिस की स्थापित अलग -2 टीमों द्वारा दबीश देते हुए अलग अलग अपराधो में 11 मामले दर्ज करके 18 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि नशा तस्करी में 1 आरोपी, जुआ में 2, अवैध शराब तस्करी में 2 इसके अलावा चोरी इत्यादि के मामलें में 18 आरोपियो को काबू किया गया । इसके अलावा पुलिस चुनाव को लेकर नाकाबंदी के दौरान मोटरसाईकिल सवार से 2लाख रुपये की राशि जब्त की गई । इसके अलावा पुलिस उपायुक्त अपराध एंव यातायात विरेन्द्र सिंह की कार्रवाई में हाईवे पर अवैध लेन की नियमों के प्रति लापरवाही करनें वाले 5 ट्रक चालको पर सख्त कार्रवाई करते हुए 5 मामलें दर्ज करके सख्त कानूनी कार्रवाई की गई ।
पुलिस उपायुक्त विरेन्द्र सिंह नें बताया कि हाईवे पर लेन ड्राईविंग नियम की उल्लंघना करना अन्य वाहनों चालको की जान को जोखिम में डालना है औऱ क्योकि कुछ वाहन चालक हाईवे पर चलते से अपनी साईड एक लेन में नही चलते जिससे पीछे से आ रहे वाहन चालको के लिए खतरा है इसलिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा पहले तो लेन ड्राईविग नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किए जा रहे है परन्तु अब सीधा मामलें दर्ज करके सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में पुलिस की टीम आज 5 वाहन चालकों पर मामले दर्ज करके कार्रवाई की गई है और यह कार्रवाई अब लगातार जारी रहेगी । इसी सबंध में पुलिस उपायुक्त अपराध एंव यातायात विरेन्द्र सिंह नें बताया कि सभी वाहन चालको से अपील है कि लेन ड्राईविंग नियमों की पालना करें और खुद की व अन्य वाहन चालको की जिन्दगी को सुरक्षित रखें और ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें । इसके अलावा अगर आपके पास किसी प्रकार का कोई ट्रैफिक सबंधी कोई सुझाव है तो ट्रैफिक पुलिस के नबंर 708-708-4433 पर मैसेज या काल करें ।