जीरकपुर । नई किरण सामाजिक संस्था की मेंबर निधि शर्मा ने अपनी बेटी “सेजल ” का जन्मदिन घग्घर कुष्ठ आश्रम मे मनाया। इस मौके पर संस्था की प्रेसिडेंट काजल गुप्ता ने बताया कि इस आश्रम में उनके पिछले दौरे से प्रेरित हो कर निधि शर्मा जी ने ये फैसला लिया की समाज के इस वर्ग जिसको लोगों ने लगभग भुला दिया है, उनको भी समाज की मुख्यधारा से दोबारा जोड़ा जाए और उनके दुख सुख में सभी लोग उनका साथ दे।
सभी जीरकपुर ओर डेराबसी के लोगों से अपील करते हुए प्रेसिडेंट काजल गुप्ता ने कहा कि इन गरीब, बीमार लोगो का साथ दे और उनकी मदद के लिए आगे आए ताकि इन लोगो को भी सस्समान जिंदगी जीने का मौका मिले। इस मौके पर निधि, सेजल, प्रज्ञा, निशु और दीक्षित ने आश्रम मे केक , बिस्कुट, फल और बैग बांट कर सभी आश्रम में रहने वालो के साथ सेजल का जन्मदिन मनाया।