जीरकपुर। नई किरण सामाजिक संस्था द्वारा एक नई पहल करते हुए समाज के उस हिस्से से मिले जिसकी शायद ही कोई सुध लेता हो। आज घग्घर कुष्ठ आश्रम में” जन्माष्टमी महोत्सव ” के उपलक्ष में नई किरण सामाजिक संस्था ने वहां जाकर भगवान श्री कृष्ण जी के जन्मोत्सव पर कुष्ठ रोगियों के साथ मिल कर जन्माष्टमी मनाई।
इस मौके पर प्रेसिडेंट काजल गुप्ता (V.mala) ने अपनी टीम के साथ मिल कर वहां पर उपस्तिथ लोगों को फल , मिठाई और प्रसाद बांटा। इस मौके पर नई किरण के सदस्य की इस काम मे सहयोग करते हुए वहां के मेनेजर से बात हुई तो उन्हों ने बताया की कोई भी सरकार हमारी सहायता नही करती, उनके आश्रम की छत टूटी हुई है, फर्श टूटा हुआ है, कुष्ठ रोग के कारण कोई काम मिल नही पाता, सब किसी की दया पर निर्भर है।
इस दयनीय हालत को देख कर नई किरण सामाजिक संस्था की प्रेसिडेंट काजल गुप्ता ने निर्णय लिया कि उनकी सहायता के लिए जो जरूरी है उसको पूरा करने की कोशिश करेंगे ओर सरकार ओर समाज से ये अपील करेंगे कि इन गरीब, असहाय और समाज के इस हिस्से की भी मदद करे ।