गुर्जर सभा द्वारा विशाल गुर्जर सम्मेलन का आयोजन
चण्डीगढ़ : मनीमाजरा टाउन स्थित गुरुद्वारा साहिब में आज गुर्जर सभा, मनीमाजरा द्वारा विशाल गुर्जर सम्मेलन का आयोजन संस्था के प्रधान चौधरी जसपाल सिंह पाली की अध्यक्षता में करवाया गया जिसमें गुर्जर समाज के लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस सम्मेलन में ज्ञान चंद गुप्ता, अध्यक्ष, हरियाणा विधान सभा और जय कृष्ण राऊडी, उपाध्यक्ष, पंजाब विधानसभा, अशोक बांठ, आईपीएस, सेनि, प्रधान गुर्जर महासभा, पंजाब, राज कुमार ब्रिगेडियर, राम बाजवा, रिंकू, अनंतराम तोमर और गुर्जर समाज के अन्य लोग भी मौजूद रहे। ज्ञानचंद गुप्ता ने अपने सम्बोधन में देश व समाज के लिए गुर्जर समाज के योगदान को सराहा व गुर्जर समाज के लोगों को बेहद कर्मठ बताया। जय कृष्ण राउडी ने बताया कि कैसे गुर्जर समाज के लोगों ने देश मे अपने कार्यों से समाज का नाम रोशन किया है। अशोक बाँठ, राम बाजवा और रिंकू ने बताया कि कैसे गुर्जर समाज के बच्चे हर एक क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। अंत में चौधरी जसपाल सिंह पाली ने सभी मुख्य अतिथियों का धन्यवाद किया और गुर्जर सभा के लोगों द्वारा लोई और स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। इसमें गुर्जर सभा के वाइस प्रेसिडेंट सुरिंदर कुमार (मेशी), हरमेल चंद (बाबी), चौधरी भाग सिंह, चौधरी राम कुमार, चौधरी रमेश कुमार, चौधरी पवन कुमार (पम्मी), चौधरी बिंदर, चौधरी चमन लाल, चौधरी सुरिंदर, महामंत्री कश्मीरी लाल, कैशियर अशोक बांठ, चौधरी लक्की कुमार और मंत्री चौधरी अशोक बांठ, चौधरी मनोहर लाल, चौधरी सोहन लाल, चौधरी बिट्टू, चौधरी निंदी, चौधरी पवन कुमार, चौधरी रवि, चौधरी मोहिंदर आदि मौजूद रहे।