चंडीगढ़ (गिरवर ) गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय संस्था आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से भव्य रुद्र पूजा व सत्संग का आयोजन टैगोर थियेटर सेक्टर 18 में आयोजित हुआ इस अवसर पर गुरु पूजा के साथ हुई रुद्र पूजा में भक्तों में मंत्रो की धारा में बह कर ध्यान किया। वहीं अंतर्राष्ट्रीय भजन गायिका चित्रा राय विशेष रूप से भजन करने पहुंचीं । जिसमें चित्रा राय ने गुरु वंदना से भजनों की शुरुआत करते हुए जीवन मे गुरु का महत्व समझाया। चित्रा राय ने बताया कि कैसे अंधकार से प्रकाश की और गुरु अपने शिष्य को ले जाते हैं। भजनों को गाते हुए
गणेश वंदना,
सांसो की माला से सिमरू मैं तेरा नाम,
नित खैर मंगा सोहनियाँ मैं तेरी,
भजनों पर भक्त खूब झूमे। संस्था की प्रदेश मीडिया कोर्डिनेटर मधु पंडित ने बताया कि क्लासिकल म्यूजिक में स्वर्ण पदक विजेता चित्रा राय पूरे विश्व मे अपने भजनों से लोगों को तनाव से मुक्ति देते हुए खुशियों से जोड़ते हैं। बाबी एवं रुचि अनेजा ने बताया कि संस्था की और से करवाये गए सत्संग को नशा मुक्ति का आह्वान, वातावरण बचाने का संकल्प भी दिलवाया गया। इस भव्य आयोजन के टीम का आभार व्यक्त किया गया