चण्डीगढ़ : प्रति वर्ष 15 जुलाई को चण्डीगढ़ प्रेस क्लब का स्थापना दिवस मनाया जाता है। इस सिलसिले में क्लब में प्रति वर्ष कई कार्यक्रम आयोजित करवाए जाते हैं व आज इसके तहत क्लब परिसर में पौधारोपण किया गया। क्लब के वरिष्ठ सदस्यों ने अपने हाथों से विभिन्न पौधे रौप कर इस अवसर को यादगारी बनाया। बाद में वरिष्ठ सदस्यों को क्लब की ओर से औषधीय पौधे भी भेंट किए गए।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष भी स्थापना दिवस पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसके तहत पिछले दिनों निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर एवं मैंगो मेला आयोजित किए गए व गत दिवस भारत विकास परिषद् (ईस्ट-1) के सहयोग से एक निःशुल्क एलोपैथिक चिकित्सा जांच शिविर आयोजित किया गया। भाविप (ईस्ट-1) की ओर से नीलम गुप्ता, सुमिता कोहली, सुमन गुप्ता, डेज़ी महाजन, अनु सिंगला व सुशील जैन आदि भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
सहयोगकर्ता पॉलिसीवाला.इन के अधिकारी गुरमीत सिंह ने बताया कि जांच शिविर में आईवी हॉस्पिटल, डॉ अग्रवाल आई हॉस्पिटल, क्लोव डेंटल, पोलो लैब आदि द्वारा कोलेस्ट्रॉल, टीसीएच, क्रिएटिनिन, एचबी, ईसीजी, डेंटल व आईज आदि के मरीजों के लिए जांच व परामर्श सेवा उपलब्ध कराई गईं।
इसके अलावा वैद्य किरण बाला ने भी टेप थेरेपी की विधि से मरीजों का इलाज किया। उन्होंने जानकारी दी कि ये वाली थेरेपी भी एक्यूप्रेशर का ही एक प्रकार है। इसके तहत ब्लड सर्कुलेशन, सर्वाइकल, घुटने के दर्द व शूगर आदि बीमारियों का प्राकृतिक जड़ी-बूटियों के जरिए निदान किया गया। पत्रकारों व उनके परिवारजनों ने बढ़ चढ़कर इस सुविधा का लाभ उठाया। अब 15 जुलाई को स्थापना दिवस का मुख्य समारोह आयोजित होगा।