पटियाला जिला प्रशासन की विशेष पहल – ‘एनीमिया को जानें – एनीमिया पर प्रतिबंध लगाएं’ परियोजना शक्ति की गई लॉन्च 
पटियाला, जसविंदर सैंडी। पटियाला जिला प्रशासन ने एक अनूठी पहल करते हुए सरकारी स्कूलों की छात्राओं को एनीमिया मुक्त बनाने के लिए ‘प्रोजेक्ट शक्ति’ शुरू की है। यहां सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल मॉडल टाउन में डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद पारे ने प्रोजेक्ट शक्ति का उद्घाटन करते हुए कहा कि राजपुरा के 42 स्कूलों को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इस प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है। इसकी सफलता के बाद पूरे जिले के सभी स्कूलों को इस प्रोजेक्ट में शामिल किया जाएगा ताकि हमारी बेटियों को एनीमिया से मुक्ति दिलाकर गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार पंजाब सरकार द्वारा स्कूली विद्यार्थियों, विशेषकर लड़कियों के स्वास्थ्य पर अत्यधिक ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नाभा पावर लिमिटेड के सहयोग से स्वास्थ्य एवं स्कूल शिक्षा विभाग 10 से 19 वर्ष की लड़कियों के खून की जांच करेगा और उन्हें आवश्यक दवाएं और भोजन उपलब्ध कराएगा. उन्होंने कहा कि एनीमिया से पीड़ित लड़कियों की तीन महीने के बाद दोबारा जांच की जाएगी और अगर इन चिन्हित लड़कियों के लिए मध्याह्न भोजन में बदलाव की जरूरत होगी तो उस पर भी काम किया जाएगा.
शौकत अहमद परे ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला पटियाला के सरकारी स्कूलों में की गई जांच में पाया गया है कि 50 प्रतिशत से अधिक छात्राएं एनीमिया की शिकार हैं, इसलिए इसे गंभीरता से लेते हुए प्रोजेक्ट शक्ति शुरू किया गया है। कि हमारी बेटियों को स्वस्थ बनाना। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट से थैलेसीमिया के साथ-साथ छात्राओं के संपूर्ण स्वास्थ्य की जांच की जायेगी तथा उनके अभिभावकों को एनीमिया के गंभीर लक्षणों के प्रति भी सचेत किया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि डी.डी.एफ निधि मल्होत्रा, जिन्होंने परियोजना की रूपरेखा तैयार की और इसे सफल बनाने के लिए सभी संबंधित पक्षों के साथ समन्वय किया, ने कहा कि गंभीर रक्त की कमी वाले बच्चों का इलाज सिविल अस्पताल और राजिंदरा अस्पताल में किया जाएगा।
प्रोजेक्ट लॉन्चिंग के समय सिविल सर्जन डाॅ. संजय गोयल, एन.पी.एल. का सी.एस.आर परियोजना प्रमुख जी.एस. चीमा, जिला शिक्षा अधिकारी दर्शनजीत सिंह, डी.डी.एफ. डॉ. निधि मल्होत्रा, जिला टीकाकरण अधिकारी। मेडिकल कॉलेज से डॉ. गुरप्रीत कौर। अमनदेव एवं डाॅ. तान्या सहित स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *