हैल्थ इंस्पैक्टर राजीव कुमार ने लोगों को किया जागरूक
सूरजपुर/पंचकूला/राजीव ठाकुर ।   जिला मलेरिया अधिकारी, पंचकुला डॉ. सुरेश सुरेश भोसले के निर्देशानुसार मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर प्रशांत गोयल की अध्यक्षता में पी एच सी सूरजपुर क्षेत्र के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा मलेरिया माह एवम डेंगू माह के दौरान वीबीडी जैसे डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया जापानी बुखार आदि से बचाव रोकथाम हेतु लोगों को जागरूक किया गया।
इस दौरान विशेष तौर पर कबाड़ियों की दुकान पर एक्टिविटी की गई। क्योंकि लगातार 2 दिन से हो रही बरसात के कारण पानी इकट्ठा होने के सोर्स बहुत ज्यादा है। जिसमें डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया का लारवा पैदा हो सकता है। इसकी  रोकथाम के लिए सोर्स रिडक्शन एक्टिविटी की गई। एक्टिविटी के दौरान टीम द्वारा कंटेनरों को चेक किया गया। हेल्थ टीम द्वारा कंटेनर खाली करवाए गए। कबाड़ी दुकानदारों को हिदायत दी गई। कि इनको खाली करें। और पानी इकट्ठा ना होने दे। हैल्थ इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने मच्छर से होने वाली बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक किया। उन्होंने लोगों को बताया  कि घरों में जैसे कि कूलर टंकी हौदी आदि को सप्ताह में एक बार जरूर साफ करें। घरों के आस पास पानी को इक्ट्ठा न होने दे। पानी से भरे गढ़ों में मिट्टी डालें या तेल डालें। और उन्होंने बताया। कि हर रविवार को सूखा दिवस मनाएं।
तथा पानी के बर्तनों, टंकी, फ्रिज ट्रे, गमले, इत्यादि को खाली करके सुखाएं। ताकि मच्छर के अंडे एवं लारवा मर जाएं। मच्छर के काटने से बचने के लिए पूरी बाजू के कपड़े पहनें। और घरों में मच्छर दानी एवम जाली का प्रयोग करें। उन्होंने आगे बताया। कि डेंगू से संबधित लक्षण होने पर आप नजदीकी हॉस्पिटल में अपना टैस्ट करवाएं। पीएचसी सूरजपुर की तरफ से अरुण, वीरेंद्र सिंह, सुनील, एम पी एच डब्लू  ब्रीडर चेकर्स द्वारा घर घर जाकर लोगों को जागरूक किया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *