जीरकपुर/बिंदर सिंह।  डेराबस्सी के नजदीकी गांव संगोली की रहने वाली विधवा औरत कांता देवी द्वारा गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति के ऊपर उसके साथ बदसलुकी और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए गए है। आरोपों से घिरा हुआ व्यक्ति होमगार्ड बताया जा रहा है। पीड़ित महिला अभी डेराबस्सी के सिविल अस्पताल में भरती है और उसका इलाज चल रहा है। मीडिया को जानकारी देते हुए पीड़ित महिला ने बताया कि वह गांव समगोली की रहने वाली है और मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन पोषण करती है।
उसने बताया कि वह बकरियों के चारे के लिए पंचायती जमीन में गई थी जहां एक नीम के पैड से बकरियों के चारे के लिए पत्ते तोड़ने पर एक व्यक्ति द्वारा जो की होमगार्ड है, बिना किसी बात के उसके साथ गाली गलौज की गई और जाति सूचक शब्द बोले गए।
कांता देवी ने बताया कि जब उसने इसका विरोध किया तो उस व्यक्ति द्वारा उसके साथ मारपीट की गई और उसके कपड़े फाड़ दिए गए, जिसकी शिकायत उसने थाना डेराबस्सी में दर्ज करवा दी है और अभी उसका इलाज डेरा बस्सी सिविल अस्पताल में चल रहा है।
आगे बताते हुए कांता ने कहा कि उसे अभी तक इस मामले को लेकर इंसाफ नहीं मिल पाया है और कहीं भी उसकी सुनवाई नहीं हो रही है, वह इंसाफ की उम्मीद में हल्का विधायक के पास भी गई थी लेकिन वहां भी उसे निराशा के अलावा और कुछ नहीं मिला। अंत में कांता ने कहा कि वह इंसाफ के लिए मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान को भी अपील दे चुकी है। मामले के संबंध में संपर्क करने पर इन्वेस्टिगेटिंग अफसर थाना डेराबस्सी अशोक कुमार ने कहा कि इस मामले के संबंध में पड़ताल की जा रही है और जो भी पड़ताल में सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *