जीरकपुर/संवाददाता। जीरकपुर प्रैस क्लब में सालाना बैठक सुखविन्द्र सिंह सैनी की प्रधानगी में हुई। बैठक की शुरूआत में महासचिव ने गत वर्ष क्लब के कारगुजारी के संबंधी एक रिपोर्ट पेश की व क्लब कैशियर विनोद गुप्ता ने पिछले साल का हिसाब किताब पेश किया। इसके बाद नए प्रधान का चुनाव करवाया गया। जिसमें सर्वसम्मति से वरिष्ट पत्रकार बिन्दर सिंह को जीरकपुर प्रैस क्लब पंजाब का प्रधान चुन लिया गया। नव निर्वाचीत प्रधान बिन्दर सिंह ने पत्रकारिता की मर्यादा कायम रखने और पूरी ईमानदारी से फर्ज निभाने का विश्वास दिलाया और उम्मीद जताई कि बेहतर तरीके से कार्य करने में क्लब के सदस्य उनका पूर्ण सहयोग करेंगे।
वही उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए जीरकपुर प्रैस क्लब पंजाब के पूर्व प्रधान सुखविन्द्र सिंह सैनी ने कहा की सबसे प्रगतिशील जीरकपुर प्रेस क्लब पंजाब जनभावनाओ की कद्र करने के साथ ही अपने उद्देश्य के लिये निरंतर प्रगति के पथ पर चलने के लिये संकल्पित है। सुखविन्द्र सिंह सैनी ने बताया की इसके अतिरिक्त संगठन विस्तार हेतु स्वीकृत प्रस्ताव में जीरकपुर प्रैस क्लब पंजाब प्रदेश के जिलों के जिलाध्यक्ष नियुक्त करेंगे व सम्बंधित जिलाध्यक्ष अपने क्षेत्र की तहसील एवं ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त करेंगे और सभी जिलाध्यक्ष व सम्बंधित क्षेत्रीय तहसील /ब्लॉक अध्यक्ष का कार्यकाल एक वर्ष का होगा।
प्रधान बिन्दर सिंह ने बताया की जीरकपुर प्रैस क्लब पंजाब के सदस्य ही प्रेस क्लब में मताधिकारी व पदाधिकारी होगा और प्रैस क्लब की सदस्य्ता लेने हेतु आवेदन भी वही व्यक्ति करे जो प्रिंट अथवा इलेक्ट्रॉनिक मिडिया में जनहित के लिए रेगुलर अपनी सेवाए निष्पक्ष दे रहा हो ।जीरकपुर पै्रस क्लब पंजाब के पूर्व प्रधान सुखविन्द्र सिंह ने कहा कि मीडिया को बदनाम करने वाले व्यक्ति के काले कारनामे उजागर होंगें।
जिस व्यक्ति ने मीडिया जगत को बदनाम करने का प्रयास किया, मीडिया की छवि को खराब करने का प्रयत्न किया और मीडिया के खिलाफ समाज को भड़काने की कोशिश की। ऐसे व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।