गुरूग्राम,(जतिन /राजा ) : वाहन ग्राहकों की जरूरत एवं सुविधा को देखते हुए मारूति द्वारा हर संभव प्रयास किए जाते है, जिसके लिए मारूति द्वारा हर वर्ष एक सप्लायर कॉन्फ्रेंस की जाती है। जिसमें मारूति के विभिन्न सप्लायरस के सीईओ से इस बारे विचार-विमर्श करने के अलावा उनके द्वारा ग्राहकों द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को सांझा किया जाता है तथा मारूति के विभिन्न मानकों पर खरा उतरने वाले सप्लायर के मुख्य को यह अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जाता है। इसी कड़ी में वर्ष 2024 की सप्लायर कॉन्फ्रेंस टर्की के अंटालिया शहर में आयोजित हुई । जिसमें कैपेरो मारुती को ऑवर ऑल परफोमेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस मौके पर कैपेरो मारूति इंडिया के चेयरमैन आकाश पॉल व कैपेरो मारुती के सीईओ विनोद बापना भी शामिल रहे।आकाश पॉल ने बताया कि 1994 से कैपेरो मारुती, मारुती की जॉइंट वेंचर कम्पनी है जो कि मारुती के लगभग हर मॉडल के लिए शीट मेटल के प्रोडेक्ट बनाती है।
इस मौके पर विनोद कुमार बापना ने कहा कि यह अवॉर्ड कैपेरो मारुती के प्रत्येक कर्मचारी व सहयोगी की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी जिम्मेवारी को संभालना किसी एक व्यक्ति के बस की बात नहीं है, इसके लिए एक सशक्त एवं मजबूत टीम का सहयोग होना जरूरी है तथा उनकी पूरी टीम पूरी मजबूती व आत्मविश्वास के साथ ग्राहकों को हर संभव सुविधा मुहैया करवाने की जद्दोजहद में जुटी रहती है, जिसके परिणाम स्वरूप यह अवॉर्ड उन्हे मिला है।
इसके लिए वे अपने प्रत्येक कर्मचारी व सहयोगी का आभार जताते है। उन्होंने कहा कि सप्लायर कॉन्फ्रेंस के दौरान मारूति द्वारा भविष्य में वाहनों किए जा सकने वाले बदलाव एवं तरक्की के विषय में विचार-विमर्श किया जाता है, क्योंकि मारूति का उद्देश्य है कि प्रत्येक ग्राहक को अधिक से अधिक सुविधाएं बदलते समय के साथ मुहैया करवाई जा सकें।
इसके अलावा क्वालिटी, सप्लाई, सर्विस, नए प्रोडेक्ट डवेलेपमेंट सहित बहुत से मानकों पर खरा उतरने के बाद ही यह अवॉर्ड कैपेरो मारुती को मिला है।