जीरकपुर। एमएस एंटरटेनमेंट जोकि फैशन इंडस्ट्री में एक जाना माना ब्रांड है जिसके बैनर के तले हमेशा लड़कियों व महिलाओं को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी जाती है व फैशन इंडस्ट्री में आने व छाने के गुर सिखाए जाते हैं ताकि उनमें विश्वास कायम हो और वे आत्मनिर्भरता से अपना जीवन को निखार सके। एक्टिंग व मॉडलिंग में कैरियर बना सके। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए एमएस एंटरटेनमेंट के बैनर के तले मिस एंड मिसेज नॉर्थ इंडिया नेक्स्ट टॉप मॉडल ग्लैमर क्वीन 2024 का भव्य आयोजन जीरकपुर के एक निजी रिसोर्ट में हुआ। फैशन शो के आयोजक पंजाब के जाने-माने अभिनेता व गायक मीत संधू व साइमन कंबोज ने किया ।इस प्रतियोगिता में मिस एंड मिसेज कैटेगरी के अंतर्गत लगभग 70 महिलाओं ने शिरकत की । उनकी परफॉर्मेस को जज करने के लिए विशेष रूप दूर से जानी-मानी सेलिब्रिटी ज्यूरी को बुलाया गया था। जिसमें सिमी राठौर,मनीषा ढाकन व नीलम हमदर्द ने अपनी भूमिका निष्पक्ष अदा की।
वही फैशन प्रतियोगिता के बीच में स्पेशल डांस परफॉर्मेंस कर अनन्या ने सभी को चकित किया जिसकी कोरियोग्राफी का श्रेय जाता है देवनीति बिष्ट को और वही दिशि भटनागर ब्रांड एंबेसडर के रूप में स्टेज पर मौजूद थी। कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट अलीशा शेख थी और शो स्टॉपर दीप नीता दास दत्ता ने अपनी दिलकश अदाओं से सब का मन मोह लिया। वही अपनी-अपनी कैटेगरी में टाइटल होल्डर चीकू सिंधु व आराध्या रही।
इन सब सिलेब्रटियों का मेकअप का श्रेय जाता है मीनाक्षी मेकओवर, मेकअप पार्टनर के रूप में परनीत कौर, नीलम मेकओवर, सतविंदर कौर तान्या, गुंजन मेकओवर, दिल्ली से निशा शर्मा शाहबाज ब्यूटी मेकओवर से अंजू,स्नेहा व शिवहरि ने मेकअप कर इन सेलिब्रिटियों को और निखारा। कार्यक्रम में सेलिब्रिटी के गेस्ट के रूप में अरमानी सिंह व रजनी सैनी मौजूद थी।
वही स्पेशल वाक का जिम्मा पलक चौधरी ने बखूबी निभाया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मिटसकार्ट के एम डी श्री एमके भाटिया, लीला खन्ना, सुनीता सिंह, गगन चावला, जग्गी औलख,तिलक राज शर्मा, साहिल राणा, प्रिंस, सुनील ठाकुर, शक्ति गायत्री, ऋतु सक्सैना, दिनेश सरदाना, लकी कुमार,अद्विका ठाकुर चाइल्ड आर्टिस्ट सोफिया, आश्वी, राकेश राणा, मोंटी राणा, पंजाबी गायक मिस्टर शहजादा, किरण पठानिया व पंजाबी स्टार गायक पंजाब सिंह चीमा मौजूद थे।
वही कार्यक्रम की मीडिया कवरेज का जिम्मा रुद्रा एडवरटाइजिंग एंड पी आर मैनेजमेंट का था। कार्यक्रम को बेहद ही खूबसूरत रूप से संचालन व बेहतरीन शायराना अंदाज में पेश करने का श्रेय स्टार एंकर शाइना अरोड़ा को जाता है ।जिन्होंने बेहद खूबसूरती के साथ मंच का संचालन संभाला।
कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के रूप में अमनदीप कौर इवेंट पार्टनर अवतार राजपुरिया मौजूद थे।
कार्यक्रम के परिधानों व सेलिब्रिटी ड्रेस की डिजाइनर आरती राज इमरान राजपूत ने बखूबी निभाया वही कार्यक्रम में विशेष रूप से मिस इंडिया विनर हरमन टांक व दीपमाला जैन विनर थी। कार्यक्रम की सफलता पर आयोजक मीत संधू व सिमोन कंबोज ने सभी का दिल से आभार व्यक्त किया।