जीरकपुर/प्रिया शर्मा। जीरकपुर में पड़ते बलटाना फर्नीचर मार्केट में बदहाल सड़क का निर्माण कार्य बुधवार को शुरू किया गया। सड़क निर्माण के कार्य के लिए फर्नीचर मार्केट के दुकानदारों और लोग पिछले लंबे समस से मांग कर रहे थे। वहीं, सड़क का काम शुरू होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।
सड़क निर्माण का कार्य को लेकर वार्ड-31 निवासियों ने मौजूदा पार्षद को कई बार शिकायत दे चुके थे लेकिन सड़क सुधार में पार्षद ने किसी भी प्रकार की कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। वही डेराबस्सी हल्के के कांग्रेस प्रभारी दीपइंदर सिंह ढिल्लों ने कुछ रोज पहले फर्नीचर मार्केट के प्रधान परमजीत सिंह (पम्मी) को बलटाना के वार्ड-३१ का इंचार्ज बनाया था।
परमजीत सिंह उसी वक्त से वार्ड-31 का इचार्ज होने के नाते लोगों की समस्यओं पर गौर करना शुरू कर दिया। मार्केट व लोगों की सबसे बड़ी समस्या सड़क सुधार के कार्य को लेकर था। कुछ ही रोज पहले वार्ड-31 के इचार्ज बने मरमजीत सिंह (पम्मी) ने जीरकपुर नगर परिषद से खास मुलाकात की और उन्हें सड़कों के जर्जर हालात से अवगत कराया।
नगर परिषद के प्रधान उदयवीर सिंह ढिल्लों ने आश्वासन दिया था कि कुछ ही दिनों में सड़क के मरम्मत कार्य को अमल में लाई जायेगी। बुधवार को फर्नीचर मार्केट के मेन रोड़ जिसकी हालत दयनीय स्थिति में थी अब उस सड़क को बना दिया गया। अब बलटाना के लोगों को ट्रैफिक जाम से थोडी राहत मिलने की संभावना बनी है। दूसरी ओर बलटाना वार्ड-31 के इचार्ज परमजीत सिंह (पम्मी) ने कहा कि पिछले लंबे से कांग्रेस पार्टी का सेवादार रहा हूं। उन्होंने कहा दीपइंदर सिंह ढिल्लों ने जो पद देकर मान बढ़ाया उसका आभारी हूं। वार्ड-३१ के इंजार्ज पम्मी ने कहा कि सड़कों की हालात बहुत ही खराब थे। जिसकों लेकर वार्ड-31 के लोगों ने आम आदमी पार्टी के पार्षद से मुलाकात की थी।
उन्होने कहा सड़क, पानी, बिजली जैसी मुलभूत सुविधाओं से वार्ड के लोगों को वंचित नहीं रखा जा सकता। पम्मी ने बताया की सड़क निर्माण कार्य के लिए जीरकपुर नगर परिषद के प्रधान उयदवीर सिंह ढिल्लों जो वादा किया था उसे पूरी इमानदारी के साथ निभाया है जिसका तहेदिल से धन्यवादी हूं।
पम्मी ने कहा कि सड़क निर्माण से ग्रामीणों के चेहरों पर रौनक आ गई है। वार्ड-31 के इचार्ज परमजीत सिंह के साथ बलटाना वार्ड-7 की पार्षद शिवानी गोयल ने कहा कि सड़क निर्माण का कार्य नगर परिषद के अंदर आता है लेकिन कुछ लोगों को यह लग रहा है कि सड़क निर्माण का कार्य हल्का विधायक ने करवा दिया है। जीरकपुर नगर परिषद के प्रधान उदयवीर सिंह ढिल्लों मौके पर आकार सड़क निर्माण कार्य का जायेजा लिया है।