जीरकपुर। पटियाला लोकसभा हलके से शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी एनके शर्मा ने सभी को रामनवमी की बधाई देते हुए ऐलान किया है कि भगवान श्रीराम के ननिहाल पटियाला स्थित गांव घड़ाम को आस्था के केंद्र के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर विकसित किया जाएगा।  एनके शर्मा गत दिवस  गांव घड़ाम पहुंचे थे  और उन्होंने कौशल्या भवन के दर्शन किए।
इस अवसर पर ग्रामीणों से बातचीत के दौरान एनके शर्मा भावुक भी हो गए थे । उन्होंने कहा कि आज वह भगवान श्रीराम का आशीर्वाद लेने घड़ाम आए थे। यह हिंदुओं का सबसे बड़ा तीर्थ स्थान है। यहा गांव माता कौशाल्या का मायका है और अयोध्या के राजा दशरथ इसी गांव में बारात लेकर आए थे। बेहद अफसोस की बात है कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह दो बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे, उनकी पत्नी परिनीती कौर चार बार पटियाला की सांसद रह चुकी हैं लेकिन इस तीर्थस्थल की तरफ कभी ध्यान दिया।
एनके शर्मा ने कहा कि आज परिनीती कौर भगवान श्रीराम के नाम पर वोट मांग रही हैं लेकिन उन्होंने कभी भी घड़ाम के जीर्णोद्दार के लिए प्रयास नहीं किया। इस स्थान का भी उतना ही महत्व है जितना अयोध्या का।
उन्होंने कहा कि पंजाब में पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की सरकार के कार्यकाल के दौरान लव-कुश यादगार, गुरू रविदास के स्थान खुरालगढ़ के लिए प्रोजेक्ट बनाए गए और अनदेखी का शिकार रहे महापुरुषों की यादगारों को बनाया गया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम के आशीर्वाद से यहां पर भी 400 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट बनाकर काम किया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *