समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं का उत्साहवर्धन करते है ऐसे कार्यक्रम : विनोद कुमार बापना।
गुरूग्राम, (जतिन /राजा ): समाज व राष्ट्र की तरक्की में महिलाओं के योगदान को सराहने के उद्देश्य से पीएनजीआई फोरम द्वारा गुरुग्राम के सेक्टर-45 स्थित होटल सकुरा में चौथे महिला अचीवर्स अवार्ड्स
-2024 का आयोजन किया। समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी समाजसेवी महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा डा. प्रवीण जोशी, कैपेरो मारुति के सीईओ विनोद कुमार बापना, जीडी गोयनका के कुलपति डा. किम मेनेजे और मैडिकल स्ट्रीट की संस्थापक डा. नेहा अग्रवाल ने शिरकत की। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाली 35 प्रतिभाशाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान लाईफ टाईम एचीवमेंट अवॉर्ड डा. जीवन आशा को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत पीएनजीआई अध्यक्ष रत्न अग्रवाल ने संस्थापक सदस्य अशफाक अहमद को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई।
     संगठन श्रेणी में प्लेटिनम पुरस्कार विजेताओं में मुंजाल शोवा लिमिटेड, सीएनएच इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिटेड, फेडरल मोगुल गोएट्ज़ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एल्विन कारमेल कलर्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, सुब्रोस लिमिटेड नोएडा, हिताची एस्टेमो फाई प्राइवेट लिमिटेड और विप्रो कंज्यूमर केयर एंड लाइटिंग,एंड्रॉयड इंस्पेक्शन सर्विस। व्यक्तिगत श्रेणी में प्लेटिनम पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में ज्योति जैन,सुरभी ढींगरा,कविता साह, प्रो. डा.अनुराधा आर तिवारी, प्रीति हुड्डा,अदिति भारद्वाज, सेरेन यादव, नागवेनी बाजपेयी, मंजू परमार हटगांवकर, उमा नागराजन, कविता रावत और अन्य शामिल थे, जिनमें से सभी ने अपने क्षेत्रों में अनुकरणीय नेतृत्व और उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है। मीडिया स्पोर्ट पार्टनर का एवार्ड दैनिक चेतना से जतिन जर्नलिस्ट को दिया गया।
इस मौके पर कैपेरो मारुति के सीईओ विनोद कुमार बापना ने कहा कि इस प्रकार के समारोह समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं का उत्साहवर्धन करते है, जिससे वे भविष्य में और भी बेहतरीन तरीके से कार्य करती है तथा समाज की अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनती है। इसीलिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर जरूरी है। इससे एक तरफ जहां प्रतिभाशाली महिलाओं को सम्मानित करने के साथ अन्य महिलाओं को भी समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करने का मौका मिलता है। कार्यक्रम के अंत में वंहा मौजूद सभी गणमान्य लोगों ने पीएनजीआई की को- फाउंडर जोहा अशफाक अहमद को एक सफल आयोजन के लिए बधाई दी व भविष्य में भी ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रेरित किया। इस पर जोहा अशफाक अहमद ने कहा की पीएनजीआई के फाउंडर मेंबर अशफाक अहमद का जो सपना था उसे हम सभी मिलकर  पूरा करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान रत्न अग्रवाल अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष राम नारायण, उपाध्यक्ष आरपी खटाना, डा. सचिन शर्मा, आयोजन समिति के सदस्य और जूरी सदस्य प्रदीप भदौरिया हीरेश गिरधर, पी.के गोदारा, सुनील श्रीवास्तव जैसे प्रमुख व्यक्ति मौजूद थे, जिन्होंने पुरस्कार विजेताओं को अपना समर्थन और प्रोत्साहन दिया।
डॉ. एक्विल बुसराय ने प्रतिष्ठित पैनलिस्ट डा. आरएस डबास, डा. प्राप्ति पॉल और मंजू हटगांवकर की विशेषता वाली एक पैनल चर्चा का संचालन किया, जिसमें ग्लास सीलिंग के मिथक को नष्ट किया जा सकता है। जिसका विशेष उल्लेख अखिलेश चंद्रा की पूरी टीम जीडी गोयनका और वाईएमसीए स्वयंसेवकों और पीएनजीआई की प्रबंधक पूजा शर्मा व फैज़ान का रहा।
ये रहे स्पोंसर पार्टनर।
कार्यक्रम के दौरान कैपेरो मारूति लिमिटेड से विनोद कुमार बापना,मुंजाल सोवा लिमिटेड से प्रीति रानी हुड्डा,यूनिसेन इंश्योरेंस बरोकिंग सर्विस प्राईवेट लिमिटेड से ऋषि त्रिपाठी, हितेक इंटरप्राईजेज से आरपी खटाणा, केएसवी टैक्स कंस्रलटेंट से सचिन शर्मा, दि मैडिकल स्ट्रीट से नेहा अग्रवाल, रेनुका एक्सपोर्ट प्राईवेट लिमिटेड से फिरोज अब्बासी, आईआईएस फूड इंडियन इंडस्ट्रीयल सर्विस से मोहित सिंह, हिपैरो इंडिया सेफ्टी प्रोडेक्ट्स प्राईवेट लिमिटेड से विक्की गुप्ता, डलास बायोटैक से राजेंद्र सेनेरजी कंसलटेंट से नीना संगीत स्पान्सर पार्टनर रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *